Hapur News: सीडीओ ने निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा, आवश्यक बदलाव करने के निर्देश दिए
प्राथमिक विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को दिए जाने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता की भी जांच की।

Hapur News INA.
सीडीओ हिमांशु गौतम ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय ततारपुर एवं कंपोजिट विद्यालय मुरादपुर विकासखंड सिंभावली का निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक बदलाव करने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय ततारपुर में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्राओं की शिक्षा गुणवत्ता परखी।
प्राथमिक विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को दिए जाने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता की भी जांच की। वहीँ कंपोजिट विद्यालय मुरादपुर में निरीक्षण के समय कहा कि बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। कक्षा एवं विद्यालय परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। विद्यालय परिसर में घास फूस ठीक करने के निर्देश दिए।
कमरे के बाहर बरामदे में टाईलस टूटी एवं टोटी टूटी की मरम्मत कराने के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए। विद्यालय परिसर से गुजर रही 11000 की लाइन के जर्जर खंबे को सही कराने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड गढ़मुक्तेश्वर को निर्देश दिए।
What's Your Reaction?






