हरदोई: यूपी IGRS की लिस्ट में जिले के 4 थाने शामिल, समय के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने पर हासिल हुआ स्थान

हरदोई पुलिस ने नवंबर माह में शत-प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण किया था। नतीजन यूपी की टॉप 10 सूची में जिले के 4 थानों का नाम सामने आया है। IGRS पर प्राप्त शिकायतों का विवेच...

Dec 5, 2024 - 21:51
 0  103
हरदोई: यूपी IGRS की लिस्ट में जिले के 4 थाने शामिल, समय के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने पर हासिल हुआ स्थान

By INA News Hardoi.
यूपी में IGRS के माध्यम से जनसुनवाई समाधान प्रणाली में माह नवंबर के लिए विभिन्न समस्याओं का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के मामले में हरदोई जिले के 4 थानों को टॉप 10 में जगह हासिल हुई है। इनमें कोतवाली शहर, देहात, पिहानी व टड़ियावां थाने शामिल हैं। एसपी नीरज कुमार जादौन के कुशल नेतृत्व में हरदोई पुलिस ने यह आयाम हासिल किया है।

यह भी पढ़ें: हरदोई: जुमे की नमाज से पहले पुलिस ने कसी कमर, एसपी ने सुरक्षा का जायजा लिया

बता दें कि हरदोई पुलिस ने नवंबर माह में शत-प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण किया था। नतीजन यूपी की टॉप 10 सूची में जिले के 4 थानों का नाम सामने आया है। IGRS पर प्राप्त शिकायतों का विवेचनात्मक कार्रवाई के साथ सत्यपरक निस्तारण हरदोई पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow