Hardoi : शीत लहर से पशु-पक्षियों की सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी, हर ब्लॉक में बनेगी मॉडल गौशाला
पशुओं के आहार एवं पेयजल पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। उन्हें पर्याप्त स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाए तथा संतुलित आहार के साथ खली, दाना और चोकर
हरदोई। जिले में बढ़ती शीत लहर को देखते हुए पशु एवं पक्षियों के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए पशुपालन विभाग ने पशुपालकों के लिए विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, हरदोई द्वारा जारी प्रेस नोट में पशु-पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि पशु-पक्षियों को खुले आसमान के नीचे न रखा जाए, बल्कि उन्हें सुरक्षित, छायादार एवं सर्द हवाओं से बचाव वाले स्थानों में रखा जाए। पशुशालाओं में रोशनदान, दरवाजे और खिड़कियों को टाट या बोरे से ढकने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ठंडी हवा सीधे पशुओं तक न पहुंचे।
पशुओं के आहार एवं पेयजल पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। उन्हें पर्याप्त स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाए तथा संतुलित आहार के साथ खली, दाना और चोकर की मात्रा बढ़ाई जाए। शीतकाल में पशुओं को जूट या बोरे का झूल पहनाने और नीचे से ठंडी हवा रोकने के लिए उचित बिछावन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। नवजात पशुओं को कोलोस्ट्रम (पहला दूध) पिलाने, प्रसव के बाद मां और बच्चे को ठंड से सुरक्षित रखने तथा गलन या अत्यधिक ठंड के दौरान पशुओं को खुले में न छोड़ने की सलाह दी गई है। साथ ही किसी भी प्रकार के बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत उपचार कराने और समय से टीकाकरण कराने पर जोर दिया गया है।
इसी क्रम में निराश्रित गौवंश संरक्षण को लेकर जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में अहम निर्णय लिए गए हैं। बैठक में प्रत्येक ब्लॉक में एक मॉडल गौशाला स्थापित करने, टैग चारागाह में शत-प्रतिशत हरा चारा बुवाई सुनिश्चित करने तथा ब्लॉक स्तर पर सीसी कैमरा मॉनिटरिंग यूनिट तीन दिन के भीतर और एक सप्ताह के अंदर पूर्ण रूप से स्थापित कर सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पशुओं से संबंधित किसी भी समस्या, असुविधा या जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1962 पर संपर्क किया जा सकता है। पशुपालकों से अपील की गई है कि वे जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर अपने पशु-पक्षियों को शीत लहर के दुष्प्रभाव से सुरक्षित रखें।
Also Click : Sitapur : सीतापुर में हर विकास खंड में बनेगा एक मिनी स्टेडियम- DM
What's Your Reaction?