Hardoi : संडीला में क्षेत्र पंचायत बैठक हुई, 2.28 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन

बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत 2.28 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन हुआ। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी ने किसानों के लाभ के लिए चल रही योजनाओं

Oct 31, 2025 - 22:29
 0  56
Hardoi : संडीला में क्षेत्र पंचायत बैठक हुई, 2.28 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन
Hardoi : संडीला में क्षेत्र पंचायत बैठक हुई, 2.28 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन

Report : मुकेश सिंह

संडीला- हरदोई : संडीला ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत संडीला की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख आरती गुप्ता ने की।मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मिश्रिख अशोक रावत और विशिष्ट अतिथियों में विधायक अलका अर्कवंशी, संचित अग्रवाल (प्रतिनिधि अशोक अग्रवाल, विधान पार्षद हरदोई) तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंवर वीरेंद्र सिंह शामिल हुए।बैठक से पहले सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम शुरू किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत 2.28 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन हुआ।इस दौरान जिला कृषि अधिकारी ने किसानों के लाभ के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी।खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा ने विकासखंड में प्रमुख योजनाओं की प्रगति के बारे में जनप्रतिनिधियों, प्रधानों और बीडीसी सदस्यों को बताया।बाल विकास परियोजना अधिकारी बीके सिंह ने पोषाहार वितरण और कुपोषण से जुड़ी जानकारियां साझा कीं।कार्यक्रम के अंत में अमित गुप्ता (प्रतिनिधि, ब्लॉक प्रमुख संडीला) ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बिजेंद्र सिंह, नरेंद्र वाजपेयी, अतुल तिवारी, रानू मिश्रा, अमर गुप्ता, राम सिंह, प्रशांत गुप्ता, बबलू वर्मा परिहावा सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Also Click : Hardoi : जिलाधिकारी अनुनय झा ने सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व और विकास कार्यों की समीक्षा की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow