Hardoi : अवैध मिट्टी खनन करते पकड़ा गया, ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी जब्त
पुलिस को सूचना मिली कि गांव मुन्नूखेड़ा में अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके से रकील को ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी (नंबर UP 32 NL 8674)
संडीला। थाना संडीला पुलिस ने गांव मुन्नूखेड़ा में अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम रकील पुत्र मुसील निवासी गोगावा थाना संडीला है।
पुलिस को सूचना मिली कि गांव मुन्नूखेड़ा में अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके से रकील को ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी (नंबर UP 32 NL 8674) के साथ पकड़ा। दोनों वाहनों को धारा 207 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज कर लिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक प्रभु नारायण ने किया। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
What's Your Reaction?