Hardoi : CDO ने किया प्राथमिक विद्यालय मुरलीगंज का निरीक्षण, सुविधाओं और शिक्षण में सुधार के निर्देश

मध्याह्न भोजन के रूप में बच्चों को सब्जी युक्त तहरी परोसी गई थी। मुख्य विकास अधिकारी ने तहरी का स्वाद चखकर उसकी गुणवत्ता की जांच की और इसे संतोषजनक

Sep 3, 2025 - 21:59
 0  24
Hardoi : CDO ने किया प्राथमिक विद्यालय मुरलीगंज का निरीक्षण, सुविधाओं और शिक्षण में सुधार के निर्देश
CDO ने किया प्राथमिक विद्यालय मुरलीगंज का निरीक्षण, सुविधाओं और शिक्षण में सुधार के निर्देश

हरदोई की मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सान्या छाबड़ा ने टड़ियावां ब्लॉक के मुरलीगंज प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर, शौचालयों की साफ-सफाई, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और शिक्षण कार्य की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण में कई कमियां पाई गईं, जिनके सुधार के लिए उन्होंने तत्काल निर्देश जारी किए।मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय के दिव्यांग शौचालय का निरीक्षण किया और पाया कि उसमें हैंडल नहीं लगे थे। इस कमी पर उन्होंने नाराजगी जताई और तत्काल हैंडल लगवाने के निर्देश दिए, ताकि दिव्यांग बच्चों को शौचालय का उपयोग करने में सुविधा हो।मध्याह्न भोजन के रूप में बच्चों को सब्जी युक्त तहरी परोसी गई थी। मुख्य विकास अधिकारी ने तहरी का स्वाद चखकर उसकी गुणवत्ता की जांच की और इसे संतोषजनक पाया। हालांकि, मध्याह्न भोजन शेड के अंदर बेंचों की संख्या पर्याप्त नहीं थी। इस पर उन्होंने उपस्थित शिक्षक को दो अतिरिक्त बेंचों के निर्माण का निर्देश दिया, ताकि सभी बच्चे आराम से भोजन कर सकें।

बच्चों के लिए खेल का उचित माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय में खाली पड़ी जमीन पर बैडमिंटन और कबड्डी के कोर्ट बनाने के लिए ग्राम पंचायत को निर्देश दिए। इससे बच्चों को शारीरिक गतिविधियों के लिए बेहतर अवसर मिलेगा और उनका सर्वांगीण विकास होगा।निरीक्षण के समय विद्यालय में पंजीकृत 96 बच्चों में से 86 बच्चे उपस्थित थे। विद्यालय में चार शिक्षक और एक शिक्षा मित्र तैनात हैं, लेकिन प्रधानाध्यापक एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी) प्रशिक्षण पर थे, और दो अन्य शिक्षक पेट ड्यूटी पर थे। इस कारण विद्यालय में केवल एक शिक्षक और एक शिक्षा मित्र मौजूद थे। मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

Also Click : Hardoi : पुणे महाराष्ट्र द्वारा निर्मित हाईटेक नर्सरी का CDO सान्या छाबड़ा ने किया निरीक्षण

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow