Hardoi News: ट्रक और डंपर की टक्कर में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत, डंपर चालक भागा।
भीषण हादसे में ट्रक चालक विमलेश मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा ग्राम भजनपुरा थाना मल्लावां, हरदोई की मौके पर ही मौत हो ....

By INA News Hardoi
हरदोई में गुरुवार की रात ट्रक और डंपर की भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन एक दूसरे में घुस गए। घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डंपर का चालक घटना के बाद फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस भीषण हादसे में ट्रक चालक विमलेश मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा ग्राम भजनपुरा थाना मल्लावां, हरदोई की मौके पर ही मौत हो गई।
चालक विमलेश मिश्रा को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम भिजवाया गया है। दोनों गाड़ियां फंसी हुई थीं, जिनको पुलिस ने जेसीबी मंगाकर मशक्कत के बाद किनारे कराया है। घटना के बाद डंपर का चालक मौके से भाग गया है। डंपर में गिट्टी लदी हुई है। वाहनों को सड़क से हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा, इसके बाद आवागमन सुचारु हो सका है।
Also Read- हरदोई: दरोगा पर गाज गिरी, एसपी ने सस्पेंड किया, चोरी की घटना के बाद हुई कार्रवाई
कन्नौज-बिलग्राम रोड पर ग्राम जरसेनामऊ थाना बिलग्राम क्षेत्र में गुरुवार की रात करीब 2:00 बजे कन्नौज की तरफ से बिलग्राम की ओर आ रहे डंपर के चालक ने बिलग्राम की तरफ से कन्नौज की ओर जा रहे ट्रक में सामने से टक्कर मार दी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव बिलग्राम थाना प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। मौके पर जेसीबी एवं हाइड्रा की मदद से ट्रक को के किनारे करवा कर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू कराया गया।
What's Your Reaction?






