Hardoi : पुणे महाराष्ट्र द्वारा निर्मित हाईटेक नर्सरी का CDO सान्या छाबड़ा ने किया निरीक्षण

इस हाईटेक नर्सरी का संचालन कल्याण महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत पेंग मजरा बिहारीपुरवा, विकास खंड हरियावां द्वारा किया जाएगा। इस समूह की म

Sep 3, 2025 - 21:52
 0  42
Hardoi : पुणे महाराष्ट्र द्वारा निर्मित हाईटेक नर्सरी का CDO सान्या छाबड़ा ने किया निरीक्षण
पुणे महाराष्ट्र द्वारा निर्मित हाईटेक नर्सरी का CDO सान्या छाबड़ा ने किया निरीक्षण

हरदोई जिले के विकास खंड हरियावां में थमरावा गांव में उद्यान विभाग द्वारा निर्मित हाईटेक नर्सरी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस नर्सरी का निरीक्षण 3 सितंबर, 2025 को मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने नर्सरी के कार्य और इसके लाभों की विस्तृत जानकारी ली। यह हाईटेक नर्सरी मेसर्स साईं समर्थ इरीगेटर्स, अहमदनगर, पुणे, महाराष्ट्र द्वारा बनाई गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस परियोजना के लिए 17 अक्टूबर, 2023 को 1.50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की थी, और यह नर्सरी अगस्त, 2025 में पूरी तरह तैयार हो चुकी है।इस हाईटेक नर्सरी का संचालन कल्याण महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत पेंग मजरा बिहारीपुरवा, विकास खंड हरियावां द्वारा किया जाएगा। इस समूह की महिलाओं को तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है, ताकि वे आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर उच्च गुणवत्ता वाली पौध तैयार कर सकें। यह नर्सरी हरदोई और आसपास के जिलों के किसानों और कृषक संगठनों की मांग के अनुसार सभी प्रकार की सब्जियों की उन्नत प्रजातियों की पौध तैयार करेगी।नर्सरी में पौध तैयार करने में लगभग 35 दिन का समय लगेगा। किसानों द्वारा बीज प्रदान करने पर प्रति पौध की कीमत 1 रुपये और बीज न देने पर 2 रुपये निर्धारित की गई है। इस नर्सरी में प्रतिवर्ष तीन फसली मौसमों रबी, खरीफ और जायद में कुल 15 लाख पौध तैयार करने की योजना है। उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए उद्यान विभाग को 16 लाख रुपये की अग्रिम धनराशि उपलब्ध कराई है, ताकि नर्सरी का संचालन सुचारू रूप से हो सके।मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यान विभाग को निर्देश दिए कि नर्सरी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक किसान और कृषक संगठन इसके लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि इस नर्सरी में आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रोगमुक्त और कीटमुक्त पौध तैयार किए जाएंगे। इससे न केवल हरदोई बल्कि आसपास के जिलों के किसानों को भी स्थानीय स्तर पर कम कीमत में उच्च गुणवत्ता वाली सब्जियों की पौध उपलब्ध होगी। यह सुविधा किसानों को व्यावसायिक खेती के लिए प्रोत्साहित करेगी और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी। साथ ही, कल्याण महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आय में वृद्धि होगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त (मनरेगा) रवि प्रकाश सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्र, मेसर्स साईं समर्थ इरीगेटर्स के इंजीनियर राहुल श्रीवास्तव, कल्याणी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मोनिका देवी, सचिव पूजा देवी, अन्य सदस्य महिलाएं, और आसपास के किसान व कृषक संगठन मौजूद रहे।

Also Click : मैं तुम्हें बहुत पसंद करता हूं। तुम्हें अपनी पत्नी की तरह देखता हूं.... प्रिंसिपल ने 7वीं की छात्रा को लिखा लव लेटर, गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow