Hardoi : मंडलीय विद्यालयीय बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न

स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में मंडलीय विद्यालयीय बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस प्रतियोगिता  का शुभारंभ प्रतियोगिता संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने

Aug 18, 2025 - 23:52
 0  25
Hardoi : मंडलीय विद्यालयीय बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न
मंडलीय विद्यालयीय बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न

Report : (अम्बरीष कुमार सक्सेना)

हरदोई : स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में मंडलीय विद्यालयीय बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस प्रतियोगिता  का शुभारंभ प्रतियोगिता संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने फीता काट कर तथा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि, दीप प्रज्ज्वलित कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा, सहसंयोजक प्रभारी प्रधानाचार्य राजबीर सिंह एस  डी कालेज , ओमप्रकाश प्रभारी प्रधानाचार्य गंगा देवी इ कालेज, क्रीड़ा सचिव रामदयाल, निवर्तमान क्रीड़ा सचिव हंसराज कुशवाहा, सर्वेश शुक्ल, आलोक कुमार सिंह, प्रियंका आदि मौजूद रहे।टेबल टेनिस प्रतियोगिता बालक वर्ग -सब जूनियर तथा जूनियर वर्ग में लखनऊ विजेता रहा तथा उपविजेता हरदोई रहा। सीनियर वर्ग हरदोई विजेता और लखनऊ उपविजेता रहा।  महेंद्र आयुश, शुभ, प्राचीर, दिव्यांश ने अच्छा प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग -सब जूनियर तथा सीनियर वर्ग में लखनऊ विजेता रहा हरदोई उपविजेता रहा।जूनियर वर्ग में हरदोई विजेता तथा उपविजेता लखनऊ रहा अदिति, वैष्णवी, सुव्रा राधा सुधा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।इस प्रतियोगिता के निर्णायक दीपक, अनुराग मिश्र, दिव्यांश श्रीवास्तव रहे। पुरस्कार वितरण राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य एस एन यादव ने किया। प्रतियोगिता में सीतापुर, उन्नाव, लखीमपुर की टीमों ने भी प्रतिभाग किया।

Also Click : Lucknow : बहराइच जिले के कारिकोट गांव को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान, कारिकोट गांव आईसीआरटी अवार्ड 2025 के लिए चयनित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow