Hardoi : गुरु तेगबहादुर जी की शहादत की 350वीं वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम
मुख्य वक्ता सरदार राजेंद्र सिंह ने गुरु तेगबहादुर जी के अदम्य साहस और बलिदान की गाथा सुनाई। उन्होंने सभी को उनके त्याग और धर्म रक्षा के संदेश से जीवन जीने की
रिपोर्ट : मुकेश सिंह
संडीला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में संघ कार्यालय प्रदीप भवन में गुरु तेगबहादुर जी की शहादत की 350वीं वर्षगांठ गरिमामय तरीके से मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग और संघ स्वयंसेवक शामिल हुए।
मुख्य वक्ता सरदार राजेंद्र सिंह ने गुरु तेगबहादुर जी के अदम्य साहस और बलिदान की गाथा सुनाई। उन्होंने सभी को उनके त्याग और धर्म रक्षा के संदेश से जीवन जीने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में जिला कार्यवाह तीर्थराज सिंह, जिला प्रचारक कमलेश, जिला व्यवस्था प्रमुख शिव किशोर, सह जिला व्यवस्था प्रमुख अक्षित, सह जिला कार्यवाह ब्रजमोहन, नगर कार्यवाह अनुराग, नगर प्रचारक प्रिंस, खंड कार्यवाह अखिलेश, सह नगर कार्यवाह मनोज और रजत, रामशंकर, आचार्य महेंद्र सोनी सहित कई स्वयंसेवक मौजूद रहे।
इस आयोजन ने धर्म, साहस और बलिदान के संदेश को फिर से जीवंत किया तथा संघ और सिख समाज के बीच गहरा सौहार्द दिखाया। उपस्थित सभी लोगों ने इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बना दिया।
What's Your Reaction?