Hardoi : टड़ियावां में बालिका के साथ अभद्र व्यवहार, अभियुक्त राजू गिरफ्तार
25 जुलाई 2025 को पीड़िता की मां ने टड़ियावां थाने में शिकायत दर्ज की कि ग्राम जोधनपुर के राजू पुत्र गयाप्रसाद ने उनकी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार कि
25 जुलाई 2025 को पीड़िता की मां ने टड़ियावां थाने में शिकायत दर्ज की कि ग्राम जोधनपुर के राजू पुत्र गयाप्रसाद ने उनकी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके आधार पर थाना टड़ियावां में मुकदमा संख्या 320/25, धारा 75/78/351(2) बीएनएस और 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। अभियुक्त राजू पुत्र गयाप्रसाद को 27 जुलाई 2025 को जोधनपुर गांव से गिरफ्तार किया गया। वैधानिक कार्रवाई शुरू और अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। जांच के लिए पुलिस ने पीड़िता और परिवार से सहयोग मांगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
-
नाम: राजू पुत्र गयाप्रसाद
-
पता: ग्राम जोधनपुर, थाना टड़ियावां, जनपद हरदोई
पुलिस टीम
-
उपनिरीक्षक व्यास यादव
-
कांस्टेबल पारस यादव
Also Click : Hardoi : शाहाबाद पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
What's Your Reaction?