Hardoi : टड़ियावां में युवक की आत्महत्या, सिपाही शेष कुमार गिरफ्तार, निलंबित
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए और मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर थाना टड़िया
हरदोई : हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में रविवार को एक दुखद घटना सामने आई। रंजीत उर्फ छोटू पुत्र सुरेश ने अपने घर के बाहर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में टड़ियावां थाने की चौकी पर तैनात सिपाही शेष कुमार पर गंभीर आरोप लगाए गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिपाही शेष कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसे निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है।
27 जुलाई 2025 को टड़ियावां थाने को सूचना मिली कि ग्राम हरिहरपुर के निवासी रंजीत उर्फ छोटू ने अपने घर के बाहर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मौके पर एक सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें मृतक ने सिपाही शेष कुमार को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। सुसाइड नोट में रंजीत ने आरोप लगाया कि सिपाही शेष कुमार के उसकी पत्नी के साथ कथित अवैध संबंध थे, जिसके कारण वह मानसिक तनाव में था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए और मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर थाना टड़ियावां में मुकदमा संख्या 323/25, धारा 108 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत सिपाही शेष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया और मृतक के परिजनों से बातचीत कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। क्षेत्राधिकारी हरियावां की रिपोर्ट के आधार पर सिपाही शेष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
साथ ही, उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। टड़ियावां पुलिस ने अभियुक्त शेष कुमार पुत्र हीरालाल, निवासी ग्राम उमरिया मादर गेंदा, थाना आईमा, जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की है ताकि सभी तथ्यों की पुष्टि हो सके।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- नाम: शेष कुमार पुत्र हीरालाल
- पता: ग्राम उमरिया मादर गेंदा, थाना आईमा, जनपद प्रयागराज
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल सदस्य:
- उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, थाना टड़ियावां
- हेड कांस्टेबल विनय कुमार, थाना टड़ियावां
- कांस्टेबल राजेश, थाना टड़ियावां
Also Click : Hardoi : टड़ियावां में बालिका के साथ अभद्र व्यवहार, अभियुक्त राजू गिरफ्तार
What's Your Reaction?