Hardoi : मल्लावां पुलिस ने युवती अपहरण के आरोपी मोहरम अली को पकड़ा, पीड़िता सकुशल बरामद
पीड़िता के भाई ने बताया कि आरोपी मोहरम अली ने बहकाकर पीड़िता को अपने साथ ले गया था। पीड़िता मल्लावां थाना क्षेत्र के निवासी हैं। शिकायत पर मल्लावां थाने में
हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र में युवती अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी मोहरम अली को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कोई सामान बरामद नहीं हुआ, लेकिन पीड़िता को सकुशल ढूंढ लिया गया। वैधानिक कार्रवाई पूरी कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।
पीड़िता के भाई ने बताया कि आरोपी मोहरम अली ने बहकाकर पीड़िता को अपने साथ ले गया था। पीड़िता मल्लावां थाना क्षेत्र के निवासी हैं। शिकायत पर मल्लावां थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे की संख्या 404/25 है और इसमें धारा 137(2) तथा 87 बीएनएस लगाई गई।
गिरफ्तार आरोपी मोहरम अली पुत्र गुलाम नबी निवासी दौलतपुर थाना माधोगंज जनपद हरदोई का रहने वाला है। इस कार्रवाई में मल्लावां थाने की टीम ने भूमिका निभाई। टीम में उप निरीक्षक नेहा, कांस्टेबल अंकुश गुप्ता, महिला कांस्टेबल रुखी चौहान और महिला कांस्टेबल सुदप्रय सिंह शामिल थे।
Also Click : हैलो इंडिया... ये वीडियो आपके लिए': ब्राजीलियन मॉडल लैरिसा नेरी ने राहुल गांधी के वोट चोरी दावे पर तोड़ी चुप्पी
What's Your Reaction?