Hardoi News: हरदोई के नुमाइश मेले से गायब हुआ 9 वर्षीय किशोर मिला, पुलिस टीमें आरोपी की धर पकड में लगीं
जाँच का विषय यह है कि यह बच्चा आखिर कैसे इस बुजुर्ग महिला के पास पहुंचा. इसकी जाँच की जा रही है, इसकी जाँच की जा रही है और इस कृत्य में कौन कौन शामिल हैं. उनका भी पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है, एसपी ने कहा कि ख़ुशी...
By INA News Hardoi.
कोतवाली देहात क्षेत्र से जुड़ा एक 3 वर्षीय बालक हरदोई जिले में नुमाइश मेला देखने आया था, वहां से 9 मार्च को गायब हो गया था. जिसकी सूचना कोतवाली शहर में दर्ज की गयी थी, इसकी तलाश में कई टीमें लगी हुयी थीं. उक्त जानकारी देते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि इसी बीच साउथ इंडिया से 2 बच्चों को पुलिस ने बरामद किया था. उसी कर्म में स्पेशल सर्च ऑपरेशन के दौरान ही एक बुजुर्ग महिला एक बच्चे को थाने पर लेकर आई थीं, जब उसकी शिनाख्त कराई गयी तो पता चला कि ये वही बच्चा है जो 9 मार्च को नुमाइश मेले से गायब हुआ था.
यह बच्चा आखिर कैसे इस बुजुर्ग महिला के पास पहुंचा. इसकी जाँच की जा रही है, इसकी जाँच की जा रही है और इस कृत्य में कौन कौन शामिल हैं. उनका भी पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है, एसपी ने कहा कि ख़ुशी की बात यह है कि खोया हुआ बच्चा वापस मिल गया है. बता दें कि बच्चों के गायब होने की घटनाएं आये दिन जिले में घट रही हैं और एसपी के निर्देशन में हरदोई पुलिस उन पर शिकंजा भी कस रही है. उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस टीम इस बच्चे को गायब करने वाले व्यक्ति या गिरोह का खुलासा करेगी.
What's Your Reaction?