Hardoi News: बैंक ऑफ इंडिया ने किया जनता जूनियर हाई स्कूल की प्रतिभाओं को पुरस्कृत
अपने वक्तव्य में उन्होंने बताया कि वह भी एक सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी रहे हैं। छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए उन्होंने उनको मेहनत और लगन से अध्य...
By INA News Hardoi.
Report: अम्बरीष कुमार सक्सेना
जनपद के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के उपलक्ष्य में कल नगर स्थित जनता जूनियर हाई स्कूल के विद्यार्थियों के लिए तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था , जिसमें कुल 60 छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। निबंध प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की क्षमा चित्रकला में सातवीं की रागिनी एवं मेहंदी प्रतियोगिता में अंशिका ने बाजी मारी। कुल 12 बच्चों ने पुरस्कार प्राप्त किया।
आज विद्यालय-परिसर में आयोजित 'पुरस्कार-वितरण समारोह' में उपस्थित बैंक के आँचलिक प्रमुख अजय कुमार (उप-महाप्रबंधक) ने सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में स्थित संत रविदास जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया तत्पश्चात द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
अपने वक्तव्य में उन्होंने बताया कि वह भी एक सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी रहे हैं। छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए उन्होंने उनको मेहनत और लगन से अध्ययन करने हेतु प्रेरणा प्रदान की। उन्होंने जीवन में बचत की आदत विकसित करने और आर्थिक बाधाओं को पार कर लक्ष्य की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने हेतु विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
Also Read: Hardoi News: 14 वर्षीय छात्रा का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला, पुलिस जांच में जुटी
विद्यालय प्रबंधक एवं शिक्षकों के अनुरोध पर उन्होंने बैंक की ओर से विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं हेतु यथासम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बैंक ने सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को सम्मानित किया। बैंक की ओर से विद्यार्थियों के बीच बच्चा-बैंक गुल्लक उपहार-स्वरूप वितरित गया। ज्ञातव्य है कि बैंक ऑफ इंडिया राष्ट्रीय स्तर पर भी एक अग्रणी एवं सशक्त बैंक है। न्यूनतम सुविधाओं में पठन-पाठन कर रही प्रतिभाओं को निरंतर प्रोत्साहन एवं सहयोग प्रदान कर वह अपने कारपोरेट-सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वहन करती है।
बैंक द्वारा नगर के विभिन्न सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नियमित अंतराल पर ऐसे आयोजन किये जाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक संदीप कुमार की भार्या सुनीता देवी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता वर्मा,अध्यापक देवेंद्र प्रताप यादव एवं आसिफ खान, लिपिक मनोज कुमार सहित बैंक के राजभाषा अधिकारी, राकेश कुमार, सतर्कता अधिकारी, अंकित आनंद, अनूप कुमार, वेद प्रकाश पांडेय आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?