Gorakhpur News: ITI के विद्यार्थियों की हो करियर काउंसिलिंग, विदेशी भाषाओं में बनाया जाए पारंगतः CM

ITI में विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए CM योगी (Yogi) ने विद्यार्थियों को सफलता के मूलमंत्र सिखाए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें क्योंकि डिटेलिंग से ही ...

Mar 6, 2025 - 21:57
 0  22
Gorakhpur News: ITI के विद्यार्थियों की हो करियर काउंसिलिंग, विदेशी भाषाओं में बनाया जाए पारंगतः CM

सार-

  • CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ ने स्व. रामपति यादव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) जंगल कौड़िया का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से किया संवाद
  • बोले-विदेश में कार्य करने के लिए विदेशी भाषाओं का ज्ञान होने पर विद्यार्थियों को नहीं करना होगा असुविधा का सामना
  • CM योगी (Yogi) बोलेः ITI में ऐसे कोर्स बनाए जाएं, जो भविष्य की जरूरतों पर हों आधारित, कैंपस प्लेसमेंट और करियर काउंसिलिंग सुविधा का भी मिले लाभ
  • CM योगी (Yogi) ने सिउरिया में निर्माणाधीन पंप हाउस का भी किया निरीक्षण, निर्माण कार्य की प्रगति की स्वयं की विवेचना

By INA News Gorakhpur.

गोरखपुर: CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ ने गुरुवार को जंगल कौड़िया स्थित स्व. रामपति यादव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) का निरीक्षण कर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने जोर दिया कि ITI में विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट, करियर काउंसिलिंग और वर्क एक्सपोजर का लाभ मिलना चाहिए।उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रदेश में ITI में विदेशी भाषाओं से संबंधित कोर्सेस का संचालन भी किया जाए, जिससे विदेशों में नौकरी के लिए जाने वाले छात्रों को किसी प्रकार की भाषाई असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्हें अलग से ट्रेनिंग करने के बजाए स्थानीय दक्ष वर्क फोर्स जैसी तरजीह मिले।CM योगी (Yogi) ने इस बात पर भी जोर दिया कि ट्रेनिंग पूरी करने के बाद विद्यार्थियों की आय का मार्ग प्रशस्त हो, इसके लिए भविष्य की जरूरतों पर आधारित कोर्सेस का संचालन किया जाए। इसके साथ ही, CM योगी (Yogi) ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें सफलता के मूलमंत्र भी सिखाए।

  • छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें, स्वयं के प्रति रहें अनुशासितः CM योगी (Yogi)

ITI में विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए CM योगी (Yogi) ने विद्यार्थियों को सफलता के मूलमंत्र सिखाए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें क्योंकि डिटेलिंग से ही बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान किया जा सकता है।स्वयं के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने की सीख देते हुए CM योगी (Yogi) ने विद्यार्थियों को आत्मअनुशासन के पालन करने का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन करने तथा भविष्य की योजनाओं को लेकर कार्य करने का सही फ्रेमवर्क निर्धारित करने का मूलमंत्र भी दिया।

  • सिउरिया में पंप हाउस का किया निरीक्षण, डीपीआर की ली जानकारी

CM योगी (Yogi) ने सिउरिया में निर्माणाधीन पंप हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजना को लेकर जारी निर्माण कार्य की प्रगति जानने के लिए उन्होंने डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) का आध्ययन किया।पंप हाउस के निर्माण निर्धारित समयसीमा के अंदर हो, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने अधिकारियों व इंजीनियर्स को निर्देश भी दिए।

इस दौरान सांसद रवि किशन, विधायक महेंद्र पाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव समेत प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow