Hardoi News: तेज आंधी से समूचा क्षेत्र अंधेरे में, लोगों को करना पड़ रहा भीषण परेशानी का सामना
विद्युत कर्मी भी पूरी तन्मयता से फाल्ट को सुधार कर विद्युत सप्लाई करने में जुटे हुए हैं परंतु जगह-जगह तार टूटे पड़े होने खंबे टूट जाने एवं पेड़ों के टूटने से बिजली सप्लाई करने में परेशानी आ र...
रिपोर्ट: अभिषेक त्रिवेदी
By INA News Hardoi.
अरवल: कल रात आई तेज आंधी से तमाम पेड़ एवं बिजली के खंभे टूटने से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। समूचे क्षेत्र में अंधेरा पसरा पड़ा है, और विद्युत कर्मियों द्वारा लगातार विद्युत सप्लाई के लिए मशक्कत की जा रही है।
बिजली से चलने वाली दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं जहां एक ओर बंद पड़ी है वहीं दूसरी ओर बिजली न आने से काम धंधे भी चौपट हो गए हैं मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहे हैं, जिससे आमजन को भीषण कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
Also Click: Hardoi News: समाधान दिवस में आई कुल 12 शिकायतें, पांच राजस्व एवं साथ पुलिस विभाग से संबंधित
आपको बता दें कि समूचे क्षेत्र को हरपालपुर के पलिया फीडर से बिजली सप्लाई की जाती है। विद्युत कर्मी भी पूरी तन्मयता से फाल्ट को सुधार कर विद्युत सप्लाई करने में जुटे हुए हैं परंतु जगह-जगह तार टूटे पड़े होने खंबे टूट जाने एवं पेड़ों के टूटने से बिजली सप्लाई करने में परेशानी आ रही है, जिससे लाइन के सुधार में समय भी लग रहा है।
क्षेत्र के लाइनमैन ओम जी से जब विद्युत सप्लाई के संबंध में बात की गई तो उसने बताया कि 33000 की लाइन कुछ देर पूर्व चालू कर दी गई है, संभवतः अर्धरात्रि तक 11000 की लाइन भी चालू कर दी जाएगी।
What's Your Reaction?