Hardoi News: मेधावी विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति, खुशी से खिले चेहरे
समारोह के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रामकुमार द्विवेदी ने छात्रवृत्तियाँ वितरित कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत किया औ...
Report: अम्बरीष कुमार सक्सेना
By INA News Hardoi.
हरदोई: उच्च प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर में शनिवार को एक भव्य समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। यह पहल सेवा निवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल अजय गुप्ता द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जारी रखी गई।
समारोह के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रामकुमार द्विवेदी ने छात्रवृत्तियाँ वितरित कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय के इको क्लब द्वारा एक आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
Also Click: Prayagraj News: रेल कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचाने में नहीं रहेंगे पीछेः नन्दी
छात्राओं ने संचारी रोगों से बचाव पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनीष चौहान ने किया।
समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, अभिभावकगण एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूर्णिमा सिंह ने लेफ्टिनेंट कर्नल अजय गुप्ता का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते हुए उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया।
What's Your Reaction?