Hardoi News: शहीद दिवस पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा गोष्ठी एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतिभागियों के जोश और उत्साह ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। कार्यक्रम के अंत में  विजेताओं को अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र, खेल किट, और मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा...

Mar 23, 2025 - 20:44
 0  34
Hardoi News: शहीद दिवस पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा गोष्ठी एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

By INA News Hardoi.

पिहानी: नेहरू युवा केंद्र हरदोई के अंतर्गत एस डी पब्लिक स्कूल परिसर में शहीद दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुराग आर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाकुर प्रसाद यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय सरेहंजू रहे।

उन्होंने अपने संबोधन में शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की सीख दी। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अनेक वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी, और हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। इस आयोजन में वॉलीबाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।प्रतियोगिता में विजेता नारीखेड़ा की टीम और उपविजेता अब्दुल्ला नगर की टीम रही। प्रतिभागियों के जोश और उत्साह ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। कार्यक्रम के अंत में  विजेताओं को अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र, खेल किट, और मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा सभी उपस्थित लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति, विद्यालय के शिक्षकगण एवं युवा उपस्थित रहे।जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने जानकारी दी कि भरखनी ब्लॉक में युवा मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार द्वारा भी शहीद दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow