Hardoi News: हरदोई में अवैध पशु कटान के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए चाकू और पशुओं की खाल
पुलिस ने जलील अहमद के कब्जे से दो अवैध चापड़, दो अवैध चाकू, भारी मात्रा में पशुओं की खाल और कुछ जीवित पशु बरामद किए। इस मामले में थाना कोतवाली शहर ..
By INA News Hardoi.
हरदोई : हरदोई जिले के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में अवैध पशु कटान और मांस बिक्री के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कोतवाली शहर पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, पशुओं की खाल और जीवित पशु बरामद किए हैं। दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तलाश जारी है।
10 जून 2025 को थाना कोतवाली शहर को सूचना मिली कि जलील अहमद और खलील अहमद, दोनों पुत्र स्वर्गीय रहीमुल्ला, निवासी रद्धेपुरवा रोड, थाना कोतवाली शहर, जनपद हरदोई, अवैध रूप से पशु कटान और मांस की बिक्री में संलिप्त हैं। इस सूचना के आधार पर कोतवाली शहर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर अभियुक्त जलील अहमद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जलील अहमद के कब्जे से दो अवैध चापड़, दो अवैध चाकू, भारी मात्रा में पशुओं की खाल और कुछ जीवित पशु बरामद किए। इस मामले में थाना कोतवाली शहर में मुकदमा संख्या 410/2025, धारा 271/325 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता), धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, और धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत दोनों नामजद अभियुक्तों जलील अहमद और खलील अहमद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
Also Click : Hardoi News: हरदोई के शाहाबाद में मारपीट के बाद मौत का मामला, दो अभियुक्त गिरफ्तार
कोतवाली शहर पुलिस ने अभियुक्त जलील अहमद को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरे अभियुक्त खलील अहमद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। बरामद सामग्री और पशुओं को नियमानुसार जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: जलील अहमद, पुत्र स्वर्गीय रहीमुल्ला
- पता: रद्धेपुरवा रोड, थाना कोतवाली शहर, जनपद हरदोई
बरामद सामग्री:
- 2 अवैध चापड़
- 2 अवैध चाकू
- भारी मात्रा में पशुओं की खाल
- जीवित पशु
पुलिस टीम:
गिरफ्तारी और बरामदगी की कार्रवाई में निम्नलिखित पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी:
- प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी, थाना कोतवाली शहर, जनपद हरदोई
- उप-निरीक्षक महेश कुमार, थाना कोतवाली शहर, जनपद हरदोई
- कांस्टेबल विनीत कुमार, थाना कोतवाली शहर, जनपद हरदोई
- कांस्टेबल योगेश कुमार, थाना कोतवाली शहर, जनपद हरदोई
- कांस्टेबल महेंद्र कुमार मौर्य, थाना कोतवाली शहर, जनपद हरदोई
What's Your Reaction?