Hardoi News: महिला का मोबाइल छीनकर भागे, शिकायत के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया, मोबाइल बरामद
थाना सांडी पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त बीरु उर्फ झब्बू पुत्र स्व0 मोहन निवासी मोहल्ला नबाबगंज पूर्वी कंजडपुरवा थाना सांडी जनपद हरदोई को मोबा...
By INA News Hardoi.
बीते 29 मार्च को माधुरी पत्नी संजीव कुमार निवासी ग्राम नटपुरवा थाना सांडी जनपद हरदोई द्वारा थाना सांडी पर तहरीर दी गयी कि मोटरसाइकिल सवार 03 अज्ञात व्यक्ति माधुरी से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गये।
इस संबंध में तहरीर के आधार पर थाना सांडी पर मु0अ0सं0 176/25 धारा 304 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान धारा 317 (2) बीएनएस की वृद्धि की गयी।
थाना सांडी पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त बीरु उर्फ झब्बू पुत्र स्व0 मोहन निवासी मोहल्ला नबाबगंज पूर्वी कंजडपुरवा थाना सांडी जनपद हरदोई को मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
जबकि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बीरबहादुर थाना सांडी जनपद हरदोई, उ0नि0 सूर्यमणि यादव थाना सांडी जनपद हरदोई, का0 चंदन सिंह थाना सांडी जनपद हरदोई, का0 अनिल कुमार थाना सांडी जनपद हरदोई व का0 राकेश थाना सांडी जनपद हरदोई थे।
What's Your Reaction?









