MP News: शराब पीना मना करना एक माँ को पड़ गया महंगा- कलयुगी बेटे ने मां के सर पर पत्थर मारकर कर दी हत्या,हत्यारा पुलिस गिरफ्त में। 

बैतूल जिले में मुलताई थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। मामला ग्राम सवासन का है। यहां शराब पीने के लिए मना...

May 3, 2025 - 23:19
 0  47
MP News: शराब पीना मना करना एक माँ को पड़ गया महंगा- कलयुगी बेटे ने मां के सर पर पत्थर मारकर कर दी हत्या,हत्यारा पुलिस गिरफ्त में। 

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। मामला ग्राम सवासन का है। यहां शराब पीने के लिए मना करने और कुछ काम करने का कहने पर युवक ने अपनी बड़ी मां से विवाद कर लिया। इसी बीच सिर पर पत्थर मार कर मां की जान ले ली। पुलिस आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
मुलताई थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया फरियादी नामदेव पिता सदेसिंह उइके निवासी ग्राम सवासन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि बीते शुक्रवार रात में 8.30 बजे के दरमियान वह अपने घर के सामने बाहर बैठा था। घर के सामने बने रंगमंच पर उसकी बडी माँ शांता पति बीरेसिंग उइके 55 साल बैठी थी।

रंगमंच के सामने रोड पर बडी माँ शांता का बडा पुत्र गोलू उईके खडा था। उस दौरान शांता उईके ने गोलू से रोज शराब पीकर आने और काम नहीं करने की बात कही। इसी बात पर गोलू विवाद करने लगा। विवाद के दौरान गोलू ने रंगमंच के सामने पड़ा बड़ा पत्थर उठाकर शांता उईके के सिर पर दो बार मारा।

नामदेव ने पुलिस को बताया कि वह दौडकर रंगमंच के पास पहुंचा तो बड़ी माँ शांता उईके के सिर मे खून बह रहा था। इस स्थिति में तुरंत सिर पर कपड़ा बांधा। लेकिन, सिर में गंभीर चोट आने से माँ शांता की मौत हो चुकी थी।थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया घटना की रिपोर्ट पर मौके पर पहुंचकर जांच उपरांत प्रथम दृष्टया हत्या का मामला होने के चलते आरोपी गोलू पिता बिरेसिंग उइके उम्र 25 साल निवासी ग्राम सवासन के खिलाफ धारा 103(1) भारतीय न्याय सहिंता के तहत केस दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

Also Read- MP News: निगम के जंगल भगवान भरोसे- रक्षक ही बेच रहे जंगल, हो रही बेख़ौफ़ सागौन के पेड़ों की कटाई।

घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ अधिकारी और एसडीओपी एसके सिंह के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, आरक्षक विशाल चौरसिया,मेहमान, आरक्षक चालक सेवाराम की टीम गठित की। इस टीम ने आरोपी गोलू उइके के संबंध में गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त कर शुक्रवार रात्रि में ही आरोपी गोलू को घेराबंदी कर ग्राम सवासन से ही गिरफ्तार कर लिया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।