Hardoi News: हरदोई कोतवाली शहर में गाय विवाद का निपटारा, आवेदक को मुआवजा देकर सुलह
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर ने मौके पर जाँच की, जिसमें पाया गया कि दोनों पक्षों के बीच गाय को लेकर विवाद था। दोनों पक्षों की काउंसलिंग के बाद गाय न मिलने पर आवेद..
By INA News Hardoi.
बीते सोमवार पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान कोतवाली शहर क्षेत्र के एक निवासी ने पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई को प्रार्थना पत्र सौंपा। इसमें बताया गया कि उनकी गाय छूटने के बाद विपक्षी ने उसे बांध लिया और वापस नहीं किया। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर को त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया।
Also Click : Hardoi News: मल्लावां में अपहरण के मामले में अभियुक्त शहनवाज गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर ने मौके पर जाँच की, जिसमें पाया गया कि दोनों पक्षों के बीच गाय को लेकर विवाद था। दोनों पक्षों की काउंसलिंग के बाद गाय न मिलने पर आवेदक को मुआवजा दिलाया गया, जिससे आवेदक संतुष्ट है। आवेदक ने विपक्षी के खिलाफ कोई वैधानिक कार्रवाई न करने की सहमति दी।
प्रभारी निरीक्षक ने आवेदक को भविष्य में किसी भी समस्या होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस या डायल-112 को सूचित करने की सलाह दी।
What's Your Reaction?