Hardoi News: ड्यूटी में शिथिलता पर एसपी ने SI को सस्पेंड किया

यह मामला जब SP के संज्ञान में आया तो उन्होंने आरोपों की जांच के आदेश गैंगेस्टर सेल प्रभारी को दिए। इस जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर तथा गैंगेस्टर सेल प्रभारी द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार SP नीरज कुमार जादौन ने वरिष्ठ ...

Apr 8, 2025 - 23:53
 0  194
Hardoi News: ड्यूटी में शिथिलता पर एसपी ने SI को सस्पेंड किया
एसपी नीरज कुमार जादौन

By INA News Hardoi.

SP नीरज कुमार जादौन ने एक मामले में शिथिलता बरतने और यथोचित कार्यवाही न करने के एवज में वरिष्ठ उपनिरीक्षक को सस्पेंड कर दिया। बीते सोमवार जनसुनवाई के दौरान पीड़ित व्यक्ति अपने गुमशुदा पुत्र की तलाश के लिए प्रार्थना पत्र देने थाना मल्लावां पहुंचा था।

उस समय जनसुनवाई अधिकारी व वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन चंद्र द्विवेदी ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर कोई एक्शन न लेते हुए उसे वापस भेज दिया। पुलिसकर्मी द्वारा इस मामले में कार्रवाई न करना उनकी उदासीनता को दर्शाता है।

Also Read: बड़ी खबर: भारत सहित 14 देशों के वीजा पर सऊदी अरब का बैन, सामने आई यह बड़ी वजह

जब यह मामला SP के संज्ञान में आया तो उन्होंने आरोपों की जांच के आदेश गैंगेस्टर सेल प्रभारी को दिए। इस जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर तथा गैंगेस्टर सेल प्रभारी द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार SP नीरज कुमार जादौन ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन चंद्र द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

SP ने सभी मातहतों को निर्देश दिए हैं कि पूर्व में जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर तय समय सीमा के भीतर कार्रवाई करें। साथ ही SP ने यह भी कहा है कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी के प्रति शिथिलता, उदासीनता या लापरवाही करता पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow