हरदोई: बंद घर में खून से लथपथ युवक का शव मिलने से हड़कंप
पहचान अजय सिंह(24) पुत्र रामनरेश निवासी गांव अनंगपुर के रूप में की गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां का जायजा लिया और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य इकट्ठा किये। पुलिस की ...
By INA News Hardoi.
हरदोई के पचदेवरा थाना इलाके में एक बंद घर में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शरीर के कई हिस्सों पर पुलिस को चोट के निशान मिले हैं। रहस्यमयी ढ़ंग से युवक की मौत के इस मामले के बारे में जानकर हर कोई हैरान है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, थाना पचदेवरा के गांव अनंगपुर निवासी प्रेमपाल के घर के बरामदे में एक युवक का शव पड़ा मिला।
यह भी पढ़ें: हरदोई: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू
जिसकी पहचान अजय सिंह(24) पुत्र रामनरेश निवासी गांव अनंगपुर के रूप में की गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां का जायजा लिया और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य इकट्ठा किये। पुलिस की जांच पड़ताल में मृतक के शरीर में सिर, आंख और गले पर चोट के निशान मिले हैं। जो किसी अन्य एंगल की ओर इशारा कर रहे हैं। बहरहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
What's Your Reaction?