हरदोई: आत्महत्या के मामले में पुलिस ने दी सफाई, कहा- सारे आरोप निराधार
23.11.2024 को पुनः मृतक की पत्नी सुदामा द्वारा पीआरवी के सीयूजी पर कॉल करके पति एंव उसके परिजनों द्वारा प्रताड़ित किये जाने के सम्बन्ध में बताया गया। जिसमें गांव के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा पति-पत्नी के मध्य सुल
By INA News Hardoi.
जिले के हरियावां थाना इलाके से सम्बंधित एक आत्महत्या के मामले में जानकरी देते हुए हरदोई पुलिस ने सफाई देते हुए पुलिस पर लगाये गये आरोपों को निराधार बताया है। हरदोई पुलिस ने बताया है कि हरिनाम पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम हिन्गुआपुर थाना हरियावां जनपद हरदोई का अपनी पत्नी सुदामा से काफी दिनों से आपसी विवाद चल रहा था। इसी क्रम में हरिनाम की पत्नी सुदामा द्वारा डायल-112 पर दिनाक 22.11.2024 को समय 19:09 बजे पति द्वारा प्रताड़ित किये जाने के सम्बन्ध में कॉल की गई थी।
जिसकी इवेंट नंबर 44500 है। पीआरवी 6293 मौके पर पहुंचे तथा पीआरवी कर्मियों के द्वारा कॉलर के नंबर पर कॉल की गई तो कॉलर सुदामा सामने नहीं आई थी तथा बताया गया कि मेरे पति ज्यादा शराब के नशे में है तथा उस समय पीआरवी कर्मियों द्वारा कॉलर के सामने न आने की वजह से कोई कार्यवाही नही की जा सकी थी परन्तु मृतक की पत्नी सुदामा को उक्त पीआरवी का सीयूजी नंबर मिल जाने के कारण बार बार सीयूजी नंबर पर पति द्वारा मारपीट किये जाने के सम्बन्ध में सुचना दी जा रही थी।
यह भी पढ़ें: हरदोई: गोवध अधिनियम में दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
दिनाक 23.11.2024 को पुनः मृतक की पत्नी सुदामा द्वारा पीआरवी के सीयूजी पर कॉल करके पति एंव उसके परिजनों द्वारा प्रताड़ित किये जाने के सम्बन्ध में बताया गया। जिसमें गांव के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा पति-पत्नी के मध्य सुलह समझौता कराया गया था। उसके उपरांत दोनों पति-पत्नी अपने घर चले गये थे।
आज दिनांक 24.11.2024 को हरिनाम पुत्र छोटेलाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम हिंगुआपुर थाना हरियावां ने अज्ञात कारणों के चलते गांव के बाहर स्थित आम के बाग में पेड़ में मफलर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया। जांच में पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने संबंधी लगाये गये आरोप असत्य एंव निराधार हैं। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
What's Your Reaction?









