हरदोई खेल महोत्सव सीजन-2: 'रन फ़ॉर राम' प्रतियोगिता का आयोजन, फिनाले में प्रतिभाएं मचाएंगी धूम- पूनम तिवारी
जिला संयोजक पूनम तिवारी ने बताया कि सभी जोन से चुनी हुई टीमों के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में फाइनल मुकाबला होगा....
By INA News Hardoi
हरदोई खेल महोत्सव सीजन-2 में क्रीड़ा भारती का खेल अभियान शहर के सीतापुर रोड पर स्थित स्टेडियम में 14 व 15 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रतिभाएं अपना दम खम दिखाएंगी।
इस आयोजन में जोनल स्तर पर कबड्डी, फुटबॉल, वालीबॉल, रस्साकसी, बास्केटबॉल व एथलेटिक्स आदि प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। विशेष रूप से 14 व 15 दिसम्बर को 'रन फ़ॉर राम' का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ओपन वर्ग के लिए 8 किमी., जूनियर वर्ग के लिए 5 किमी. व सेलेब्रेटी वर्ग के लिए 2 किमी. की रेंज रखी गयी है।
जिला संयोजक पूनम तिवारी ने बताया कि सभी जोन से चुनी हुई टीमों के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में फाइनल मुकाबला होगा। 'रन फ़ॉर राम' दौड़ का आयोजन शहीद उद्यान हरदोई से शुरू होकर जिंदपीर चौराहा, नघेटा रोड, कलेक्ट्रेट रोड़ होते हुए वापस शहीद उद्यान हरदोई में समाप्त होगी। जोनल खेलों में विजेता व उपविजेता टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके अलावा एथलेटिक्स में गोलाफेंक व लांग जम्प का भी आयोजन होगा।
#हरदोई खेल महोत्सव सीजन 2 में क्रीड़ा भारती का खेल अभियान शहर के सीतापुर रोड पर स्थित स्टेडियम में 14 व 15 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रतिभाएं अपना दम खम दिखाएंगी।@dmhardoi pic.twitter.com/2qhvsWJJnv — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) November 26, 2024
What's Your Reaction?