Hardoi : बांग्लादेश की घटनाओं के विरोध संडीला में विहिप-बजरंग दल का जोरदार प्रदर्शन, पुतला दहन कर जताया आक्रोश
कस्बे में बुधबार को बांग्लादेश में हाल ही में हुई घटनाओं के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में कड़ा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश
Report : मुकेश सिंह
संडीला (हरदोई) कस्बे में बुधबार को बांग्लादेश में हाल ही में हुई घटनाओं के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में कड़ा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर अपना रोष व्यक्त किया। प्रदर्शन में समस्त हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। उनका कहना था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों का लगातार हनन हो रहा है, जो अत्यंत चिंताजनक है।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बांग्लादेश में घटित घटनाओं पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया तथा भारत सरकार से इस मामले में कूटनीतिक एवं प्रभावी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक ऐसे विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। प्रदर्शन करने वाले लोगों में जिला अध्यक्ष रामगोपाल सिंह,मातृशक्ति विभा सिँह ,डॉ राहुल द्विवेदी नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद संडीला,विजेंद्र सिंह ,अजय द्विवेदी ,राजेश तिवारी, घनश्याम मिश्रा ,सुखदेव द्विवेदी ,बृजेश पांडे, गुड्डू सिंह, अनुराग शुक्ला ,संजय शुक्ला ,प्रिंस प्रताप, सतेंद्र त्रिपाठी, रानू सिंह चौहान,मंगेश सिंह राठौर,मेडी लाल चौरसिया,पंकज सिंह, कृष्ण गुप्ता, राहुल,बजरंगी, अमरेश सिंह,आदि लोग शामिल रहे।
Also Click : Hardoi : हरदोई में निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशित, दावे-आपत्तियां आमंत्रित
What's Your Reaction?