Hathras : पैचवर्क के बाद किसान ने काटी सासनी-घंटरबाग सड़क, वाहन चालकों को हो रही परेशानी

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क कटने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। हालांकि, अभी तक किसी अधिकारी को शिकायत नहीं की गई। वाहन चालकों को रोजाना लंबा च

Nov 27, 2025 - 22:45
 0  19
Hathras : पैचवर्क के बाद किसान ने काटी सासनी-घंटरबाग सड़क, वाहन चालकों को हो रही परेशानी
दबंग किसानों द्वारा काटी गई सडक

हाथरस। सासनी से घंटरबाग जाने वाली सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में थी। शिकायत पर अधिकारियों ने जगह-जगह पैच लगवाकर सुधार किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही एक किसान ने सड़क काट दी। अब वाहन चालक फिर परेशान हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, करीब एक सप्ताह पहले सड़क की खराब हालत की शिकायत मिलने पर लोक निर्माण विभाग ने पैच लगवाए और यातायात सुचारू कर दिया। उसके बाद गदाखेड़ा गांव के पास सौ मीटर लंबे हिस्से पर एक किसान ने अपने खेत में पानी पहुंचाने के लिए सड़क खोद दी। रात के समय दुपहिया और चारपहिया वाहनों को पार करना मुश्किल हो गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क कटने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। हालांकि, अभी तक किसी अधिकारी को शिकायत नहीं की गई। वाहन चालकों को रोजाना लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर तुरंत जांच कराई जाएगी। किसान को नोटिस देकर सड़क बहाल कराई जाएगी या कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं ताकि यात्रा आसान बने।

Also Click : Lucknow : सीएम योगी ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धान्जलि दी, कहा- संविधान की उद्देशिका का सशपथ पाठन कराया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow