Hathras News: मजदूर की बेटी का नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन
यह जानकारी देते हुए कोतवाली चौराहा सासनी-विजयगढ रोड स्थित राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रधानाचार्य विपिन पालीवाल नेबताया कि महमूद पुर निवासी बृजेश चंद्र की पुत्री शगुन का चयन नवोदय ...
By INA News Hathras.
हाथरस: गांव महमूदपुर बरसे निवासी मजदूर बृजेश चंद्र की पुत्री का नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन होने से जहां परिजनों में खुशी की लहर है वहीं बेटी के विद्यालय में भी भारी खुशी का माहौल है। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य ने भी बेटी को शुभकामनायें देते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना की है।
यह जानकारी देते हुए कोतवाली चौराहा सासनी-विजयगढ रोड स्थित राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रधानाचार्य विपिन पालीवाल नेबताया कि महमूद पुर निवासी बृजेश चंद्र की पुत्री शगुन का चयन नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए चयन किया गया है।
Also Read: Hathras News: तृतीय दिवस के प्रथम सत्र का शुभारंभ सांसद अनूप प्रधान ने किया
जिससे उसके परिजनों एवं विद्यालय में भारी खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि कक्षा पंचम में अध्ययनरत शगुन की माता एक गृहणी होने के साथ शगुन को भी पढाई के लिए प्रेरित करती हैं।
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन होने पर प्रबंध समिति व विद्यालय परिवार के अध्यक्ष हरीशंकर वाष्र्णेय, प्रधानाचार्य प्रबंधक सुरेश चंद्र बर्मा एडवोकेट, कृष्णकांत शर्मा, राजेन्द्र जैन, रणधीर सिंह एवं विपिन कुमार पालीवाल, आदि ने शगुन और उसके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं।
What's Your Reaction?