Crime News: पति ने पत्नी और तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट, फिर की आत्महत्या की कोशिश।
इटावा जिले में उस समय एक इलाके में सनसनी फैल गई जब एक पति के द्वारा चार लोगों की हत्या कर दी गई। जिसमें एक महिला और तीन बच्चे शामिल है.....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
उत्तर प्रदेश के इटावा में दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति आत्महत्या करने पहुंचा लेकिन उसकी जान बच गई।
- पति-पत्नी की सहमति से लिया गया फैसला
इटावा जिले में उस समय एक इलाके में सनसनी फैल गई जब एक पति के द्वारा चार लोगों की हत्या कर दी गई। जिसमें एक महिला और तीन बच्चे शामिल है। मामले को लेकर बताया गया की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर मोहल्ले की है। यहां पर रहने वाले मुकेश वर्मा ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी। सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि हत्या करने से पहले पत्नी भी अपने पति के साथ में शामिल थी।
- आरोपी पति ने कबूला अपना जुर्म
पत्नी और तीन बच्चों की हत्या किए जाने के मामले में पकड़े गए आरोपी पति ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि उसका परिवार काफी दिनों से पारिवारिक क्लेश की वजह से काफी परेशान चल रहा था। जिसको लेकर आरोपी ने आत्महत्या करने का फैसला लिया। इस बारे में अपनी पत्नी रेखा को बताया तो पति ने कहा कि आपकी मौत की बात मेरा और बच्चों का ख्याल कोई नहीं रख पाएगा। इस बात को लेकर मुकेश के साथ में उसकी पत्नी रेखा भी शामिल हो गई।
मुकेश ने बताया कि वह करवा चौथ से 1 दिन पहले आत्महत्या करना चाहता था लेकिन उसकी पत्नी ने रोक दिया और बाद में आत्महत्या करने का फैसला लिया गया। सोमवार को आत्महत्या किए जाने का प्लान बनाया गया। शाम तकरीबन 8:00 बजे रेखा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन वह नाकामयाब हो गई। इसके बाद रेखा ने अपने पति मुकेश से कहा कि उसे नींद की गोलियां दी जाए और उसका गला घोट दिया जाए। इसके बाद मुकेश ने अपनी पत्नी का गला घोट दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बारे में मुकेश के बच्चों को कोई भी जानकारी नहीं थी। फिर बाद में मुकेश अपने तीनों बच्चों के पास में पहुंचा। जहां पर बच्चों की गले पर हाथ रख तो वह काफी डर गए और उन्होंने अपने पिता से ये सब करने से मना किया। फिर बाद में पिता ने अपने बच्चों पर हाथ फेरा और उसके बाद उनका गला घोट कर उनको मौत दी घाट उतार दिया।
Also Read- Crime News: ट्रेन को पलटाने की फिर रची गई साजिश, दो प्रदेशों को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक को काटा।
- आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। जहां पर वह ट्रेन के नीचे लेट गया लेकिन ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई और वह बच गया। वही मौके पर मौजूद पुलिस ने आरोपी मुकेश को हिरासत में ले लिया। वहीं इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पूरे मामले को लेकर जानकारी दी और बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा चार लोगों की हत्या की गई है। बताया गया है कि आरोपी सर्राफा व्यापारी है जो की काफी दिनों से परेशान चल रहा था। फिलहाल में सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।
What's Your Reaction?