Crime News: ट्रेन को पलटाने की फिर रची गई साजिश, दो प्रदेशों को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक को काटा।
देश के अलग-अलग हिस्सों में कुछ दिनों से ट्रेन को पलटाने की साजिश रची जा रही है। लेकिन इन सबके बीच रेलवे की टीम साजिश रचने वालों की इन हरकतों .....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर ट्रेन को पलटाने का एक बार फिर से मामला सामने आया है। लेकिन यहां पर रेलवे की टीम ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और ट्रेन को पलटने से बचा लिया।
- ट्रेन को पलटाने की रची जा रही साजिश
देश के अलग-अलग हिस्सों में कुछ दिनों से ट्रेन को पलटाने की साजिश रची जा रही है। लेकिन इन सबके बीच रेलवे की टीम साजिश रचने वालों की इन हरकतों को नाकाम करती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। यहां उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर कुछ शरारती तत्वों के द्वारा ट्रेन को पलटाने की साजिश को अंजाम दिया गया। यहां शरारती तत्वों के द्वारा ट्रेन की पटरी को दो अलग हिस्सों में कर दिया गया। लेकिन समय रहते रेलवे के ड्राइवर ने ट्रेन को रोक लिया जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों की जान बच गई।
- "की मैन" की वजह से टला हादसा
ट्रेन की पटरी को दो अलग हिस्सों में किए जाने के मामले में जानकारी मिली कि रेलवे ट्रैक से कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने वाली थी। वही रेलवे ट्रैक पर की-मैन लाइन को सही करने का काम कर रहा था तभी अचानक से उसे पटरी कटी हुई दिखाई दी।जिसके बाद सेफ्टी मानकों के अनुरूप बैनर फ्लैग लगाकर सम्बंधित सुपरवाइजर को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही तत्काल सुपरवाइजर एवं अधिकारियों ने मौके पर पहुँच गए। जहां पर कटी पटरी को जोड़ने का काम किया गया। वहीं कुछ देर के लिए रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया गया। "की मैन" के वजह से एक बड़ा ट्रेन दुर्घटना होने से बच गया। मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने की-मैन दीपक राय की ड्यूटी के प्रति सजगता और समर्पण की सराहना करते हुए पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
What's Your Reaction?