Crime News: गैस एजेंसी से 147 गैस सिलेंडर लेकर रफू चक्कर हुए चोर, अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना।
वाराणसी में चोरों के द्वारा एक अजीबोगरीब चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद अखिलेश यादव भी योगी सरकार पर निशाना साधने से पीछे....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
उत्तर प्रदेश में चोरों ने एक ऐसी चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसके बारे में किसी ने कभी भी सुना नहीं होगा। यहां चोर एक गैस एजेंसी से 147 गैस सिलेंडर लेकर रफू चक़्कर हो गए। जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई।
- गैस एजेंसी पर चोरों ने हाथ किया साफ
वाराणसी में चोरों के द्वारा एक अजीबोगरीब चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद अखिलेश यादव भी योगी सरकार पर निशाना साधने से पीछे हटते हुए दिखाई नहीं दिए। बताते चलें कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव छतेरी का है। यहां पर एक गैस एजेंसी बनी हुई है। यहां आस-पास के लोग एजेंसी पर गैस सिलेंडर लेने के लिए आते हैं। यहां शनिवार को चोर एजेंसी पर आए और रात के अंधेरे में गैस एजेंसी पर रखे 147 गैस सिलेंडर को चोरी करके फरार हो गए। चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे। जहां पूरी जांच पड़ताल शुरू की।
Also Read- Crime News: चोरों के हौसले बुलंद, एटीएम मशीन को ही उखाड़ ले गए चोर...
- अखिलेश यादव ने चोरी की घटना पर सरकार पर साधा निशाना
गैस एजेंसी पर 147 सिलेंडर चोरी होने की जानकारी जब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हुई। तो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया। अखिलेश ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, 'देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भरे हुए 147 सिलेंडरों की गन पॉइंट पर लूट की खबर चौंकाने वाली है। जनता आपस में भाजपा सरकार का मजाक उड़ाते हुए पूछ रही है कि ये लुटेरे जाते-जाते कहीं ये कहकर तो नहीं गए हैं कि होली-दीवाली का मुफ्त सिलेंडर का वादा भाजपा सरकार खुद पूरा करेगी या उसको भी इसी तरह हैं।
वही चोरी की घटना पर गोमती जॉन के (डीसीपी) प्रमोद कुमार ने बताया कि एक गैस एजेंसी से सिलेंडर चोरी का मामला सामने आया है चोरों की तलाश करने के लिए टीम गठित कर दिया गया है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?