Bijnor News: दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट।
बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के एक ग्राम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गरीब महिला की विवाहित पुत्री को दहेज की बलि चढ़ा दिया गया....

रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के एक ग्राम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गरीब महिला की विवाहित पुत्री को दहेज की बलि चढ़ा दिया गया। सूचना पर पहुँचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
दरसल पूरा मामला थाना धामपुर के ग्राम मौजमपुर जैतरा का है जहाँ एक गरीब महिला ने पुलिस की दी तहरीर में करोप लगाते हुए बताया कि उसकी बेटी का निकाह एक माह पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज के साथ पुराना धामपुर निवासी सुएब पुत्र मौ अनीस के साथ किया था जिसमे महिला ने अपनी हैसियत के अनुसार 2 लाख नगद एक मोटर साईकिल दी थी।
मगर पुत्री के ससुराल वाले इस दहेज से खुश नही थी। वार बार नवविवाहित को 5 लाख और एक आल्टोकार कि डिमांड कर रहे थे। आरोप है कि डिमांड पूरी न होने पर पति व उसके परिजनों ने उसकी पुत्री को मौत घाट उतार दिया।
What's Your Reaction?






