Kanpur News: सर्वधर्म चादर अजमेर रवाना।

खानकाहे हुसैनी से मुल्क की तरक्की व भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश देने के साथ हिंद वली हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती ....

Jan 7, 2025 - 11:47
 0  14
Kanpur News: सर्वधर्म चादर अजमेर रवाना।

कानपुर खानकाहे हुसैनी से मुल्क की तरक्की व भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश देने के साथ हिंद वली हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ (रह०अलै०) के दरबार अजमेर शरीफ मे सर्वधर्म चादर भेजकर दुआ हुई। खानकाहे हुसैनी, कर्नलगंज में गरीब नवाज़ मे आस्था रखने वाले सभी मज़हब के लोग जमा हुए उनमें खुशी थी कि हिंद वली के दरबार मे जाने वाली चादर मे शामिल होने का उन्हें मौका मिला।

खादिम खानकाहे हुसैनी इखलाक अहमद चिश्ती व अफ़ज़ाल अहमद खानकाह मे रखी चादर को बाहर लेकर आए चादर आते ही उसमें ख्वाजा के दीवानो ने इत्र व आँखों से लगाकर अपने सरो पर रखकर ख्वाजा का हिंदुस्तान जिंदाबाद, या मोईन हक मोईन, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे सब भाई-भाई, हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारो की गूँज पूरे खानकाह में फैल गयी सड़क से निकल रहे राहगीर भी अजमेर शरीफ जा रही चादर मे शामिल होने ठहर गए।

दुआ हुई जिसमे मुल्क सूबे शहर की तरक्की-खुशहाली देने, मुल्क, सूबे व शहर मे यकजहती सदभाव-एकता कायम रहने, बुराइयों से बचने, ख्वाजा गरीब नवाज़ के बताए हुए रास्तों पर चलने, गरीबों की मदद का जज़्बा अता करने, पड़ोसी का हक अदा करने, सभी मज़हबों की इज़्ज़त करने की दुआ की।

दुआ के बाद वक्ताओं ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार से हिंदू मुस्लिम व सभी धर्मों की आस्था जुड़ी है वो दरबार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है गरीब नवाज़ ने इंसानियत मोहब्बत का ऐसा संदेश दिया जिससें हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई एक सूत्र मे बंधे है आज खानकाहे हुसैनी से सर्वधर्म चादर भेजी जा रही है वो भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश के साथ रवाना होगी। कानपुर नगरी से हमेशा ही अमन भाईचारा मोहब्बत का संदेश पूरे मुल्क मे जाता है।

Also Read- Weather News: यूपी-बिहार समेत दिल्ली की राजधानी का कुछ ऐसा हाल...।

चादर व दुआ मे इखलाक अहमद चिश्ती, हरप्रकाश अग्निहोत्री, सरदार अमनदीप सिंह, पादरी जीतेंद्र सिंह, सरदार जसप्रीत सिंह, हाफ़िज़ मोहम्मद अरशद वास्ती, अवनीश सलूजा, इशरत अली, हाफ़िज़ मोहम्मद कफील हुसैन, रेव सैमुअल सिंह, संदीप शुक्ला, सरदार प्रभुजोत सिंह, जलील खां, नफीस अहमद, फाजिल चिश्ती, पास्टर रवि, शमशुद्दीन, तौफीक रेनू, मोहम्मद युनुस खान, जफर शाकिर मुन्ना, विजय त्रिवेदी, हबीब आलम, विनोद पाल, मोहम्मद वसीम, जरताब जाका, मुकेश पाण्डेय, अफ़ज़ाल अहमद मुख्य थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।