Deoband News: देवबंद में फिर बड़े पैमाने पर शुरु हुआ अवैध शराब का धंधा।
वर्ष 2009 में हुआ था शराबकांड, जहरीला जाम पीकर 50 से अधिक लोगों की हुई थी मौत...
देवबंद। क्षेत्र के गांवों में कच्ची शराब का धंधा फिर से जोर पकड़ने लगा है। इस बार अवैध शराब माफियाओं ने जंगलों को अपना सुरक्षित ठिकाना बनाया हुआ है। हालांकि आबकारी विभाग दावा कर रहा है कि क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है। लेकिन इसके इतर कई गांवों में धडल्ले से शराब निकाली जा रही है।
देहात क्षेत्रों में कच्ची शराब के धंधे ने फिर से पैर पसारने शुरु कर दिए हैं। सूत्र बताते हैं कि देवबंद में वर्ष 2009 में हुए जहरीली शराबकांड के कई आरोपी जमानत पर छुटने के बाद इस धंधे को फिर से संचालित कर रहे हैं। इस शराबकांड में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
आबकारी विभाग के सूत्रों की माने तो क्षेत्र के कुरलकी, केंदूकी, जडौदा जट्ट और बास्तम गांव के जंगल अवैध शराब माफियाओं के लिए सुरक्षित स्थान बने हुए हैं। जहां रात होते ही भट्टियां सुलगने लगती हैं। महिलाएं भी इस धंधे में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
What's Your Reaction?