Kanpur News: अनिश्चितकालीन उपवास जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रारंभ।
अधिनियम विरोधी एवं लिखित आदेश के बावजूद विपरीत कार्य करके सरकार की छवि को धूमिल कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक के विरोध में शिक्षक ....

रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। अधिनियम विरोधी एवं लिखित आदेश के बावजूद विपरीत कार्य करके सरकार की छवि को धूमिल कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक के विरोध में शिक्षक नेता शैलेंद्र द्विवेदी का अनिश्चितकालीन उपवास जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रारंभ।विगत 1 वर्ष से कानपुर नगर में जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर पदस्थ अरुण कुमार जी के द्वारा जितने भी कार्यों का निस्तारण किया गया वह प्रयास सभी अधिनियम विरोधी एवं सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के विरोध मनमाने धन से करने के कारण सरकार की छवि लगातार भूमित हो रही है।
इससे आक्रोशित होकर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी द्वारा आगमित 3 जनवरी 2025 से मध्यान्ह 12:00 से आपके कब से आपके कार्यालय के समाज अनिश्चितकालीन उपवास करने के लिए विवश होते हुए बैठ गए।आप भलीभांति अवगत है कि जीएनके इंटर कॉलेज सिविल लाइंस कानपुर नगर की प्रबंध समिति, शिक्षा विभाग एवं उच्च न्यायालय द्वारा मान्य प्रधानाचार्य अवधेश कुमार कटियार हैं किंतु विद्यालय प्रबंधक ने आपको अपने अधीन कर रखा है जिससे प्रत्येक माह के वेतन बिल पर प्रधानाचार्य अवधेश कुमार कटियार के हस्ताक्षर न करवा कर वरिष्ठता क्रमांक नंबर चार के शिक्षक अशोक कुमार शुक्ला के हस्ताक्षर से वेतन बिल प्रस्तुत किया जाता है जिसे आप द्वारा पारित भी कर दिया जाता है!
बिल्हौर इंटर कॉलेज बिल्हौर के प्रधानाचार्य प्रेमचंद त्रिपाठी विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत है उनको ही आप द्वारा विद्यालय का आईडी एवं पासवर्ड नियमानुसारन दिया गया था जिसको नियम विरुद्ध पहले प्रबंधक अपने पास रखे हुए थे!बिल्हौर इंटर कॉलेज बिल्हौर में लगातार 2 वर्षों से प्रबंधक द्वारा कक्षा 6, 7 एवं 8 के छात्रों से ₹800 प्रवेश के समय अवैध वसूली की जा रही है सवित्त कक्षाओं से वित्त विहीन जैसा शुल्क वसूला जाता है उक्त से संबंधित ज्ञापन शिक्षा निदेशक माध्यमिक को लगभग दो माह पूर्व दिया गया था गंगा दिन गौरीशंकर इंटर कॉलेज छावनी के दो शिक्षक महक सिंह एवं राकेश भारद्वाज की सेवा पंजिकाएं आपके कार्यालय से गायब हैं आपने अभी तक संबंधितों के विरुद्ध न तो प्राथमिकी हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज कानपुर नगर के सहायक अध्यापक निजामुल हक को सेवानिवृत हो चुके हैं वह लगातार आपके कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं किंतु अभी तक उनके सेवानिवृत्ति देयक- पेंशन, जीपीएफ एवम सामूहिक बीमा का अंतिम भुगतान अभी तक नहीं किया गया है उनके सेवानिवृत्ति देयकों का भुगतान अविलंब कराने का कष्ट करें ।
Also Read- Lucknow News: एक बार फिर योगी सरकार ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, पीएम अवार्ड से नवाजा जाएगा यूपी।
महेश मैहर सत्तीचौरा इंटर कॉलेज छावनी कैंट के प्रवक्ता संजय तिवारी का चयन वेतनमान एवं वेतन निर्धारण होने के बावजूद विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा मासिक वेतन प्रिंट आउट पर तिवारी के वेतन के आगे कटिंग एवं व्हाइट फ्लूट लगा करके जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत किया जा रहा है जिस पर वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा आपत्ति भी प्रस्तुत की गई है !शैलेन्द्र द्विवेदी के उपवास में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री राजीव त्रिपाठी,कार्यकारी अध्यक्ष राकेश भारद्वाज शैलेन्द्र अवस्थी,संजय तिवारी, प्रेम चंद्र त्रिपाठी, निजामुलहक़, महक सिंह, रण विजय सिंह, अवधेश कटियार, चित्रांशी सिंह, सर देसाई रामप्रकाश शुक्ल विवेक शर्मा, चंद्रदीप यादव, शेखर चौधरी, रोहित कन्नौजिया, ज्ञानेंद्र गुप्ता,अजय मिश्रा, पंकज पांडेय सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






