Mau News: 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके समस्त मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं मृतक मतदाताओं का नाम हटाने के दिए निर्देश।

मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध....

Nov 19, 2024 - 17:21
 0  19
Mau News: 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके समस्त मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं मृतक मतदाताओं का नाम हटाने के दिए निर्देश।

मऊ । मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन नामावलियों का आलेख प्रकाशन दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को कर दिया गया है एवं दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक निर्धारित की गई है। तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों के साथ समस्त पदाभिहित स्थानों पर दावे और आपत्तियां प्राप्त हेतु विशेष अभियान की तिथियां दिनांक 9 नवंबर 2024, 10 नवंबर 2024, 23 नवंबर 2024 एवं 24 नवंबर 2024 को निर्धारित की गई है। इस दौरान प्राप्त दावें एवं आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन नामावलियों के विभिन्न पैरामीटर की जांच के उपरांत आयोग से अंतिम प्रकाशन की अनुमति लिए जाने एवं पूरक सूचियों की तैयारी हेतु 1 जनवरी 2025 तक निश्चित है एवं फोटो युक्त निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 तक कर दिया जाएगा। इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक वर्ष यह पुनरीक्षण कार्यक्रम होता है। जिसमें 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं का नाम जोड़ा जाता है तथा किसी भी मतदाता का नाम गलत होने पर संशोधन की प्रक्रिया की जाती है। इसके उपरांत मृतक मतदाताओं के नाम हटाए जाने की कार्रवाई भी की जाती है।

उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को 1 जनवरी 2025 को18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके समस्त मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं मृतक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु सभी बूथों पर बीएलओ की नियुक्ति की गई है। उन्होंने वहां पर उपस्थित समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बूथों पर बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति करने को कहा, जिससे पुनरीक्षण के दौरान नाम को जोड़ने एवं हटाने की प्रक्रिया को गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति न होने पर बाद में कई जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत की जाती है कि हमारे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है।

Also Read- महाकुंभ 2025 विशेष: महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव।

इसलिए बूथों पर बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति अवश्य करें। मंडलायुक्त ने निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने भी पुनरीक्षण कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए तथा जहां पर जेंडर रेशियों कम है वहां पर विशेष ध्यान देने को कहा।

उन्होंने महिला मतदाताओं का नाम विशेष कर मतदाता सूची में जोड़ने के भी निर्देश दिए। मंडलायुक्त द्वारा प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव रानीपुर का निरीक्षण भी किया गया एवं वहां पर उपस्थित बीएलओ को मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आयोग के गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।