Maharashtra News: IPS पर लगा दुष्कर्म का आरोप, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप।
महाराष्ट्र के नागपुर से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती के द्वारा एक आईपीएस अधिकारी पर गंभीर आरोप ...

महाराष्ट्र में एक आईपीएस अधिकारी पर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा। जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और जांच शुरू कर दी गई।
- शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
महाराष्ट्र के नागपुर से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती के द्वारा एक आईपीएस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया गया। जिसके बाद पुलिस पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए। दरअसल बताते चलें कि यहां एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। नागपुर के इमामबाड़ा थाने में युवती के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। महिला ने प्रार्थना पत्र में कथित तौर पर आईपीएस अधिकारी पर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।
- इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी मुलाकात
पुलिस से मिली जानकारी में पता चला कि 28 साल की युवती पेशे से डॉक्टर है और यवतमाल इलाके की रहने वाली है। युवती की आईपीएस अधिकारी से आज से 3 साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत हुई उस समय पीड़िता MBBS की पढ़ाई कर रही थी और आरोपी UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया फिर बातचीत शुरू हुई। दोनों आपस में मिलाने लगे दोस्ती प्यार में बदली। इस दौरान आरोपी अधिकारी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। वहीं मामले में पुलिस अधिकारी की चचेरी बहन भी शामिल है।
- पीड़िता ने आईपीएस अधिकारी की कई बार की थी मदद
पीड़िता के द्वारा बताया कि जब हम लोगों में दोस्ती थी तब युवक को पढ़ाई के दौरान काफी रुपए की जरूरत पड़ी उस दौरान मैंने उसकी काफी मदद की थी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद IPS अधिकारी के रूप में उसका चयन हो गया। आरोपी प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद गया। जहां उसने मुझे भी बुलाया और उसके बाद शारीरिक संबंध बनाए। अब पीड़िता कार्यवाही की मांग कर रही।
What's Your Reaction?






