Hardoi News: जल जीवन मिशन समीक्षा बैठक: शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश, एनसीसी कंपनी को नोटिस जारी करने का आदेश।
जिलाधिकारी ने कहा कि चालू परियोजनाओं में पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। लीकेज को ठीक करने में देरी न की जाये...
Hardoi News: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि चालू परियोजनाओं में पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। लीकेज को ठीक करने में देरी न की जाये। योजना को लेकर आमजन को जागरूक किया जाये।
Also Read- Hardoi News: योग सप्ताह के आयोजन के सम्बन्ध में हुई बैठक।
विभिन्न प्रमुख कार्यालयों में योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए एलईडी स्क्रीन लगवाई जाये। आपूर्ति के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाये। अधिक शिकायतों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने एनसीसी कंपनी के जिलास्तरीय अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक महीने में सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अधिशाषी अभियंता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?









