Kanpur News : डीएमएसआरडीई इम्पलाईज यूनियन ने मांगो को लेकर की बैठक
संस्थान के निदेशक ड़ॉ. किंगशुक मुखोपाध्याय को यूनियन के सदस्यों व पदाधिकारियों नें प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। इस अवसर पर डीआरडीओ परिषद ...

By INA News Kanpur.
कानपुर : रक्षा संस्थानों में किये जा रहे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम डीएमएसआरडीई इम्पलाईज यूनियन जो कि भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ से सम्बद्ध तथा रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनियन है। यूनियन के द्वारा विभिन्न मागों को लेकर संस्थान के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कहा गया कि नई पेंशन योजना (OPS/UPS) को हटाकर सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाय।भारत सरकार द्वारा 08 वें वेतन आयोग का शीघ्र गठन किया जाय, जिससे सभी केन्द्रीय कर्मचारियों को इसका लाभ दिनांक 01 जनवरी 2026 से मिल सके। कर्मचारियों के सेवा मामलों में न्यायालय के द्वारा दिये गये निर्णय का लाभ उन कर्मचारियों को भी दिया जाय, जो याची नहीं हैं।
संस्थान के निदेशक ड़ॉ. किंगशुक मुखोपाध्याय को यूनियन के सदस्यों व पदाधिकारियों नें प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। इस अवसर पर डीआरडीओ परिषद के जेसीएम तृतीय सदस्य आशीष कुमार सिंह, यूनियन की अध्यक्ष सुधा शुक्ला, महामंत्री शिवांग मिश्रा,अमित दरबारी,अविनाश उपाध्याय, अरुण कुमार शर्मा,रवि कुमार,नौसबा आफरीन, दीपा इवने, तेजभान यादव,सतेन्द्र कुमार,सी.पी. पाल,आलोक कुमार आदि उपस्थित रहे। सभी कर्मचारियों नें काले फीते बांधकर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध किया।
Also Click : Kanpur News : खानकाह मे हुसैन की सदाओं के साथ परचम ए पंजतन पाक गुलजार किया
What's Your Reaction?






