Kanpur : श्री गीता पार्क रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने अतिथियों का स्वागत किया
पूरा शहर भगवान की लीला को देखने के लिए जमावड़ा लगाए हुए हैं लेकिन श्री गीता पार्क रामलीला कमेटी का अपना अलग अंदाज है शहर में अनगिनत जगह पर निमंत्रण भेज कर सामाजिक राजनीतिक ए
कानपुर : दशहरा आते ही जगह-जगह राम लीला का आयोजन किया जा रहा है पूरा शहर भगवान की लीला को देखने के लिए जमावड़ा लगाए हुए हैं लेकिन श्री गीता पार्क रामलीला कमेटी का अपना अलग अंदाज है शहर में अनगिनत जगह पर निमंत्रण भेज कर सामाजिक राजनीतिक एवं प्रशासनिक लोगों को बुलाकर मंचन पर सम्मानित किया जाता है इसी प्रकरण में श्री गीता पार्क रामलीला नेहरू नगर में बिठूर के विधायक अभिजीत सिंह सांगा, लॉयर्स के महामंत्री राजीव यादव बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बड़े भाई बलजीत यादव बार काउंसिल के प्रत्याशी अनुराग पांडे और सभी आए हुए अतिथियों और अधिवक्तागण को श्री गीता पार्क रामलीला कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष अजय यादव अज्जू महामंत्री मनीष ठाकुर कोषाध्यक्ष रोहित आजाद, राजेश यादव शैलेंद्र भदोरिया अमित कटिहार राहुल त्रिवेदी,सनी निगम ,बंटी वाल्मीकि अन्नू गुप्ता अनिल निषाद,प्रिंस सोनकर श्याम मिश्रा मोल मिश्रा अजीत जायसवाल दीपक सिंह नीरज , आदि लोग रहे।
Also Click : Ballia : मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया में अभियोजन विभाग की पहल
What's Your Reaction?









