Hardoi News: हरदोई में खरीफ गोष्ठी, किसान मेला व प्रदर्शनी का आयोजन, नितिन अग्रवाल ने किया शुभारंभ। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम, नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑचल योजना...

Jul 4, 2025 - 20:21
 0  58
Hardoi News: हरदोई में खरीफ गोष्ठी, किसान मेला व प्रदर्शनी का आयोजन, नितिन अग्रवाल ने किया शुभारंभ। 

Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम, नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑचल योजना एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत खरीफ गोष्ठी/किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र, निकट बिलग्राम चुंगी, हरदोई में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल, आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा मेले एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया। 

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन मंत्री ने किया गया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए अनेकों योजनायें चलायी जा रही है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार द्वारा छः वर्षों में विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में दोगुने से ज्यादा की वृद्धि की गयी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों के खाते प्रतिवर्ष छः हजार रूपये सीधे खाते में भेजने का काम किया है, जिसमें से हरदोई के किसान भी लाभान्वित हुए है। उन्होने यह भी बताया कि मा० प्रधानमंत्री के द्वारा श्री अन्न फसलों की खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आय एवं लोगो का स्वास्थ्य सुरक्षित करने के लिए कदम उठाया।

मंत्री ने कहा कि जनपद में 81 कृषक उत्पादक संगठन कार्य कर रहे है, जिसके माध्यम से किसान भाइयों को सस्ते दर पर कृषि यंत्र, खाद, बीज, उन्नतशील तकनीकी एवं अच्छे दर पर उपज बिक्री की सुविधा प्राप्त हो रही है तथा अपने उत्पाद देश-विदेश में ऑनलाइन ऑफलाइन प्लेटफार्म के माध्यम निर्यात किये जा रहे है। उन्होने निर्देश दिये गये इस प्रकार के कार्यकम विकास खण्ड स्तर पर पर समय-समय पर कराये जाये, जिससे किसानों योजनाओं की जानकारी एवं नवीनतम कृषि तकनीकी जानकारी प्राप्त सकेगी। अशोक कुमार, अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक, हरदोई द्वारा किसान भाइयों को सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया कि अगामी माह में जनपद में निष्क्रिय प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को अभियान चलाकर सक्रिय किया जायेगा, जिससे कृषको को उचित दर पर कृषि निवेशों को उनके नजदीकी गांव में उपलब्ध कराया जायेगें।

जिलाधिकारी, ने किसानों को सम्बोधित करते कहा है कि जनपद में खरीफ फसलों की आवश्यकता के अनुसार कृषि निवेशों की पर्याप्त उपलबधता है। उन्होने किसानों को अवगत कराया कि उर्वरक के क्रय करने किसी भी समस्या के समाधान के लिए ट्रोल फ्री नम्बर- 05852-299155, 05852-299195 एवं 05852-299157 पर शिकायत या सुझाव दर्ज करा सकते है। कृषकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि कृषि विभाग द्वारा आयोजित सभी गोष्ठियों/मेला में वृद्धावस्था पेंशन एवं आयुष्मान कार्ड बानने हेतु कैम्प/स्टाल अनिवार्य रूप से लगाये जाये। मुख्य विकास अधिकारी, ने कहा कि किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की गोष्ठी/प्रदर्शनी में जानकारी प्राप्त कर लाभ अवश्य प्राप्त करें। उन्होने फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले लाभों पर चर्चा करते हुए सभी किसानों से अपील की कि किसान भाई अपन फार्मर रजिस्ट्री अवश्य बनवाये।

उन्होने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी कृषकों को वृक्षारोपण अभियान के तहत दो-दो पौधौ का उनके ग्राम में निःशुल्क वितरण किया जायेगा। उप कृषि निदेशक, हरदोई ने अवगत कराया कि देश में तिलहनी फसलों की उत्पादन बढ़ाये जाने के उद्देश्य से जनपद में नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल योजना में 2000हे० तिल बीज एवं 2000हे0 मूंगफली फसल का कृषक को निःशुल्क बीज उपलब्ध कराकर क्लस्टर प्रदर्शन आयोजित कराये जा रहे है। त्वरित मक्का विकास योजना के अन्तर्गत किसान भाई बैच ड्रायर एवं पॉपिंग मशीन की अनुदान पर बुकिंग दर्शन पार्टल पर कर सकते है। उक्त के अतिरिक्त उन्होने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फार्मर रजिस्ट्री, फसल अवशेष प्रन्धन हेतु अनुदान पर वितरित कृषि यंत्रो की योजना, किसान केडिट कार्ड योजना एवं श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी।

जिला कृषि अधिकारी, हरदोई ने किसानों बताया कि जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। कृषक माई अपने जोत के हिसाब से फसल के अनुसार सन्तुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करें। उर्वरक सम्बन्धी समस्याओं के लिए मो० नम्बर 9695588008 एवं 8960717008 पर अवगत करा सकते है, जिसका त्वरित समाधान किया जायेगा। ए०के० तिवारी, अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदोई द्वारा किसानों को श्री अन्न (मिलेट्स) की फसलों की जानकारी दी तथा बताया कि श्री अन्न की फसलों की खेती मृदा एवं मानव के स्वास्थ्य के लिए सर्वाेत्तम है। इसकी खेती में सिंचाई एवं उवर्रक की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। ड० डी०बी० सिंह, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदोई द्वारा किसान भाइयों को दलहनी, तिलहनी एवं धान फसलों से सम्बन्धित कीट एवं रोग नियंत्रण एवं खरीफ सीजन में उगाई जाने वाली फसलों के लिए खेत की तैयारी के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। डा० त्रिलोकी नाथ राय, वैज्ञानिक, के०वी०के०, सण्डीला ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार खाद एवं उवर्रक के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी।

उक्त अवसर पर मंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत 01 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य किसानों को फसल बीमा के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु 03 प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर खाना किया। उन्होने एफ०पी०ओ०- सिलवारी एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि० मरखनी, माधौगंज एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी, माधौगंज, प्योर रूट्स फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि०, टड़ियावां, गोगा एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि० बावन को फार्म मशीनरी बैंक एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर योजना में ट्रैक्टर की प्रतीकात्क चाभी वितरित की गयी तथा विकास खण्ड बावन के कृषक राकेश, जितेन्द्र, अवनीश, दिनेश, करूणाशंकर, ब्रजपाल, दीप सिंह, सियानन्द, वीरपाल, विजयप्रकाश विकास खण्ड सुरसा के सुरेन्द्र, नन्हे, रामपाल, सन्तोष, सन्तराम, आदि को मूंगफली के तथा विकास खण्ड टडियावां के कृषक मन्नीलाल, प्रवीण कुमार, विवेक सिंह, विधुर सिंह, विनोद कुमार, विजय पाल, उमेश कुमार, महादीन, फकीरे, रामसागर, मिहीलाल, अयोच्या तथा विकास खण्ड बँहदर के कृषक सिरा हुसैन, रहीस हैदर, हफिज उल्ला विकास खण्ड हरियावां के कृषक रवीकान्त मिश्रा, सर्वेश कुमार, राधेश्याम विकास खण्ड सुरसा के कृषक कौशल सिंह, सियाराम, मुन्नालाल, मंजू सिंह एवं सुनीता कुल 23 किसानों को तिल, ज्वार, सावां एवं अरहर के निशुल्क मिनीकिट्स बीज वितरित वितरित किये गये। 

इसी कम में विकास खण्ड सुरसा के कृषक अवधेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह,सुधीर सिंह, विनोद कुमार, मिश्रीलाल कुल 05 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये और कृषक अहिबरन, अनिल कुमार, सुरेन्द्र पाल, हर्ष कुमार सिंह को सोलर पम्प एवं कृष्क दिलीप कुमार, रंजीत सिंह, कमलेश, गयादीन गौतम रामरहीस, हरिशंकर, अशोक कुमार, रमेश चन्द्र दीक्षित को पी०एम० सम्मान निधि के प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

उक्त अवसर पर अधिकारी एवं किसानों द्वारा कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में गन्ना, उद्यान, मत्स्य, एन०आर०एल०एम०, कृषि विभाग एवं अन्य प्राइवेट सस्थाओं द्वारा स्टाल लगाये गये। उक्त अवसर पर धर्मवीर सिंह, ब्लाक प्रमुख, अहिरोरी, डा० निधि राठौर, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय, हरदोई,  इन्द्रजीत यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, हरदोई, धर्मराज सिंह, सहायक निदेशक, मत्स्य, हरदोई विनीत कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, पुत्तन लाल, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, हरदोई, समन्वयक फसल बीमा, सत्येन्द्र सिंह, विपणन निरीक्षक एवं विभिन्न विभाग से अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ कृषक उत्पादक संगठन के पदाधिकारी व भारी संख्या में उपस्थित रहें।

Also Read- Hardoi News: जन सुनवाई में जिलाधिकारी अनुनय झा का त्वरित कार्रवाई का निर्देश, 92 शिकायतें सुनीं, पेंशन और आयुष्मान कार्ड वितरित।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।