मसूरी माल रोड पर अवैध निर्माण पर नगर पालिका की सख्त कार्रवाई, जेसीबी से ध्वस्तीकरण।
मसूरी नगर पालिका परिषद ने शहर में अवैध अतिक्रमण और निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए माल रोड पर सड़क किनारे किए जा रहे अवैध निर्माण
रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी नगर पालिका परिषद ने शहर में अवैध अतिक्रमण और निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए माल रोड पर सड़क किनारे किए जा रहे अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन के नेतृत्व में की गई।
नगर पालिका की टीम जब जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची तो वहां सड़क किनारे लंबे समय से चल रहा निर्माण पाया गया, जिसे पूर्व में नोटिस देकर रोका गया था। कार्रवाई के दौरान निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार और अधिशासी अधिकारी के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली, हालांकि नगर पालिका की टीम ने पूरी सख्ती के साथ अवैध निर्माण को हटाया।
अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण या निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने बताया कि माल रोड पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा लगाई गई एंटीक रेलिंग को काटकर पिछले काफी समय से अवैध निर्माण किया जा रहा था। इस संबंध में पहले भी ठेकेदार को नोटिस जारी कर निर्माण रोकने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए निर्माण को पक्का कर दिया गया। इस पर नगर पालिका ने कड़ा कदम उठाते हुए आज उक्त अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। अधिशासी अधिकारी ने ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि किसी भी प्रकार का अनधिकृत निर्माण किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मसूरी नगर पालिका द्वारा योजनाबद्ध तरीके से पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है और सरकारी भूमि पर किए गए कब्जों व निर्माणों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिन्हित अतिक्रमणकारियों को चरणबद्ध तरीके से नोटिस जारी किए जाएंगे और इसके बाद अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अधिकारी ने मसूरी की जनता से अपील की कि कोई भी व्यक्ति नगर पालिका या सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण न करे, अन्यथा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका की इस कार्रवाई से शहर में अवैध अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे मसूरी की सुंदरता और सार्वजनिक संपत्तियों की रक्षा होगी।
Also Read- Lucknow: पीएम सूर्य घर योजना में यूपी की मजबूत भागीदारी, 10.94 लाख से अधिक आवेदन।
What's Your Reaction?











