Sitapur: जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने नगर पंचायत सिधौली का किया निरीक्षण, अभिलेखों की बारीकी से जांच।
सिधौली सीतापुर जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने नगर पंचायत सिधौली का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने
रिपोर्ट- संदीप चौरसिया
सिधौली सीतापुर जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने नगर पंचायत सिधौली का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जन्म प्रमाण-पत्र पटल पर पहुंचकर रजिस्टर का अवलोकन किया। रजिस्टर में मोबाइल नंबर दर्ज न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सिधौली रेणुका यादव को निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने मृत्यु प्रमाण-पत्र पटल पर पहुंचकर जारी किए गए मृत्यु प्रमाण-पत्र का अवलोकन किया तथा आवेदनकर्ता से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर प्रक्रिया की जानकारी भी ली। इसके पश्चात उन्होंने स्टोर इंचार्ज पटल पर कूड़ा उठान वाहनों से संबंधित पत्रावलियों का अवलोकन किया, वाहनों की संख्या की जानकारी ली और लॉगबुक की भी जांच की।
पानी की टंकी की साफ-सफाई से संबंधित पत्रावलियों का अवलोकन करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि टंकी की सफाई की फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से पत्रावली में संलग्न की जाए। दाखिल-खारिज पटल का निरीक्षण कर उन्होंने महत्वपूर्ण अभिलेखों की भी जांच की।
जिलाधिकारी ने जलकल पटल पर निर्माणाधीन भवन की पत्रावलियों का अवलोकन किया। लेखा अनुभाग में तालाब पट्टा की पत्रावलियों एवं लैंड मैप रजिस्टर की जांच की गई। इसके साथ ही नगर पालिका द्वारा कराई गई इंटरलाकिंग सड़क की पत्रावलियों का अवलोकन किया गया, जिसमें ठेकेदार को समय से भुगतान न होने एवं वर्क ऑर्डर के अनुरूप कार्य पूर्ण न होने पर अवर अभियंता आलोक सिंह को नोटिस जारी करने तथा अधिशासी अधिकारी को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बंधन योजना की पत्रावलियों का भी अवलोकन किया और वार्डों में प्रकाश व्यवस्था की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जहां प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ न हो, वहां स्वयं निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिधौली गंगाराम राजपूत सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने वार्ड संतनगर पूर्वी में संजय गौतम के मकान से शिव चरित गुप्ता के मकान होते हुए राहुल चौरसिया के मकान तक निर्माणाधीन आर सी सी क वर्ड नाली एवं इंटर लाकिंग सड़क कार्य तथा वार्ड सिद्धेश्वर नगर में सिद्धेश्वर मंदिर में हाल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
Also Read- Hathras: महाशिवरात्रि को लेकर कांवड़ मार्गों का स्थलीय निरीक्षण।
What's Your Reaction?











