Sitapur : कटिया में रोज़ाना जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त, इंटरलॉकिंग टूटी, आरसीसी सड़क अधूरी ग्रामीणों ने कटिया बाईपास की उठाई मांग
ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा आरसीसी सड़क आधी-अधूरी छोड़ दिए जाने से समस्या और बढ़ गई है। अधूरी सड़क के कारण कीचड़, गड्ढे और उबड़-खा
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
मछरेहटा- सीतापुर : मधवापुर परसदा मछरेहटा मार्ग पर स्थित कटिया ग्राम पंचायत में रोजाना लगने वाला भारी जाम अब आमजन के लिए बड़ी समस्या बन गया है। गांव के अंदर लगी इंटरलॉकिंग सड़क बुरी तरह टूट चुकी है, जिसके कारण टू-व्हीलर और ई-रिक्शा आए दिन फिसलकर पलट जाते हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि मार्ग से गुजरना भी खतरे से खाली नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा आरसीसी सड़क आधी-अधूरी छोड़ दिए जाने से समस्या और बढ़ गई है। अधूरी सड़क के कारण कीचड़, गड्ढे और उबड़-खाबड़ रास्ते तैयार हो गए हैं, जिससे न केवल वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है बल्कि गांव के लोग भी लगातार जोखिम झेल रहे हैं। गांव के भाईलाल, प्रधान प्रतिनिधि पंकज राजवंशी, गया प्रसाद, छोटू, रंजीत, बीरू आदि ने बताया कि जाम में फँसने पर वाहन चालकों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है।
- गन्ना सीजन में हालात बेकाबू
गन्ना सीजन आते ही गन्ना लदी ट्रॉलियों और ट्रकों की लंबी कतारें सड़क पर जाम लगा देती हैं। अचानक भारी वाहनों के आने से गांव के भीतर और मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। शादी–समारोहों के समय भी स्थिति गंभीर रूप ले लेती है।
- कटिया बाईपास की मांग तेज
लगातार हो रही परेशानियों से त्रस्त ग्रामीणों ने कटिया बाईपास मार्ग बनाए जाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि बाईपास बनने से भारी वाहनों का आवागमन गांव से बाहर हो जाएगा, जिससे जाम, दुर्घटनाओं और अव्यवस्था से छुटकारा मिलेगा।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से इंटरलॉकिंग की तत्काल मरम्मत, आरसीसी रोड का कार्य पूर्ण करने और कटिया बाईपास निर्माण के लिए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।उनका कहना है कि अगर जल्द ही कदम नहीं उठाए गए तो गन्ना सीजन और विवाहों के दौरान स्थिति और बदतर हो जाएगी।
Also Click : Hardoi : अपराध रोकने के लिए गांव स्तर पर सुरक्षा समितियों का नया गठन, रात्री गश्त और जागरूकता पर जोर होगा
What's Your Reaction?