Sitapur : सीतापुर में ब्रह्मपुरी की सड़क तीन साल से खराब, लोगों ने निर्माण की मांग की
लोगों ने बार-बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतें की हैं। पूर्व जिलाधिकारियों अनुज सिंह, अभिषेक आनंद और मौजूदा जिलाधिकारी राजा गणपति आर को पत्र लिखकर समस्या
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड प्रेमनगर में ब्रह्मपुरी मोहल्ले को जोड़ने वाली करीब एक किलोमीटर सड़क पिछले तीन साल से खराब हालत में है। इससे इलाके के लोगों का रोजाना का जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। लोगों ने बार-बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतें की हैं। पूर्व जिलाधिकारियों अनुज सिंह, अभिषेक आनंद और मौजूदा जिलाधिकारी राजा गणपति आर को पत्र लिखकर समस्या बताई गई है।
नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी और क्षेत्रीय विधायक राकेश राठौर को भी ज्ञापन दिए गए, लेकिन सड़क बनाने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ। नगरपालिका ने सड़क का प्रस्ताव डूडा को भेज दिया है, लेकिन वहां से अब तक काम शुरू नहीं हुआ। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ गई है।
बारिश में पानी भर जाता है और कीचड़ हो जाता है। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है। बुजुर्गों और बीमारों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। आपात सेवाएं भी प्रभावित होती हैं। आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा के साथ बीरेंद्र मिश्रा, गौतम शुक्ला, अखिलेश सिंह और भानू रानू आदि लोगों ने प्रशासन से जल्द सड़क बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द हल नहीं हुआ तो प्रदर्शन और कानूनी कदम उठाए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी।
What's Your Reaction?









