Sitapur : सीतापुर में समरसता तहरी भोज ने बढ़ाई सामाजिक एक

विशिष्ट अतिथि भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य राकेश त्रिपाठी, क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा और पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां

Jan 23, 2026 - 21:49
 0  6
Sitapur : सीतापुर में समरसता तहरी भोज ने बढ़ाई सामाजिक एक
Sitapur : सीतापुर में समरसता तहरी भोज ने बढ़ाई सामाजिक एक

सीतापुर सभासद संघ ने मकर संक्रांति के पावन पर्व और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर शहर के एक निजी गेस्ट हाउस में समरसता तहरी भोज और विशिष्टजन सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों, लोकतंत्र सेनानियों, समाज हित में अच्छा काम करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों और विभिन्न वर्गों के लोगों को सम्मानित किया गया। समरसता तहरी भोज में समाज के अलग-अलग वर्गों के लोग एक साथ बैठकर तहरी खाए, जिससे चारों तरफ भाईचारे और एकता की भावना दिखी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वसंत पंचमी सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि मां सरस्वती की पूजा का पर्व है। यह सामाजिक समरसता, प्रकृति के प्रति आभार और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं और 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को मजबूत करते हैं।

विशिष्ट अतिथि भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य राकेश त्रिपाठी, क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा और पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद सभासद संघ ने अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सीतापुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष के प्रतिनिधि नमींद्र अवस्थी ने शहर में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया और आने वाली योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर जगह समरसता की जरूरत है और ऐसे आयोजन जारी रहने चाहिए। सभासद संघ के अध्यक्ष राकेश गुप्ता पिंकू ने सभी अतिथियों, आगंतुकों और सहयोगियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक दूरी मिटाते हैं और आपसी विश्वास व सौहार्द बढ़ाते हैं। भविष्य में भी समाज को जोड़ने वाले ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे।

इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजन, लोकतंत्र सेनानी, समाज हित में काम करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधि और विभिन्न वर्गों के लोगों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभासद विनोद गिहार, किशोरी लाल, विष्णु वर्मा, रिजवान खान, कुसुम लता, सर्वेश विश्वकर्मा, आकाश वर्मा, सुरेश कनौजिया, नितिन सिंह, राज किशोर सिंह, धीरज पांडेय, अनूप बाजपेयी, अश्वनी शुक्ला, चंद्र शेखर, रामशरण, प्रदीप गुप्ता आदि शामिल रहे।

Also Click : Hathras : हाथरस के सिकंदराराऊ में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow