Sitapur : खैराबाद में एसडीएम और एसओ ने संयुक्त भ्रमण कर जांचा सुरक्षा इंतजाम, बरेली बवाल के बाद शांति की अपील
प्रशासन बरेली की घटना के बाद विशेष सतर्कता बरत रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने खैराबाद की
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
खैराबाद में बरेली में हाल ही में हुए बवाल को ध्यान में रखते हुए एसडीएम सदर धामिनी एस दास ने नगर क्षेत्र के धार्मिक स्थलों, मुस्लिम बहुल इलाकों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर पैदल भ्रमण किया। उन्होंने थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और दरोगा अवधेश यादव सहित पुलिस बल के साथ लोगों से बात की। सभी त्योहारों को आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने तथा शांति बनाए रखने की अपील की।
प्रशासन बरेली की घटना के बाद विशेष सतर्कता बरत रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने खैराबाद की बड़े मखदूम साहब की दरगाह, असलम मिया की दरगाह, प्रमुख बाजारों और अन्य धार्मिक स्थलों का पैदल दौरा किया था। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और खैराबाद के आपसी प्रेम भाईचारे का जिक्र कर इसे कायम रखने की गुजारिश की।
शनिवार को एसडीएम धामिनी एस दास ने भी इसी तरह नगर क्षेत्र में भ्रमण किया। लोगों से सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
What's Your Reaction?