Lucknow : बरसते पानी के बीच मंत्री ए के शर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हरीरामपुर का किया स्थलीय निरीक्षण, लोगों से बात कर हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

प्रभारी मंत्री ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है और हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि "हमारी प्राथमिकता है कि ए

Aug 5, 2025 - 22:00
Aug 5, 2025 - 22:33
 0  22
Lucknow : बरसते पानी के बीच मंत्री ए के शर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हरीरामपुर का किया स्थलीय निरीक्षण, लोगों से बात कर हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
बरसते पानी के बीच मंत्री ए के शर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हरीरामपुर का किया स्थलीय निरीक्षण

सार-

  • प्रभारी मंत्री ने प्रभावित परिवारों को राशन किट का किया वितरण एवं प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट मोड में रहने के दिए निर्देश
  • सरकार आपके द्वार की भावना के अनुरूप हर जरूरतमंद तक पहुंचा रही राहत सहायता:मंत्री ए के शर्मा
  • भदोही को मिली नए विद्युत उपकेंद्र की सौगात, व्यवस्था और जीवन दोनों होंगे रोशन

लखनऊ : प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा भदोही के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने बारिश के बीच भदोही के दूरस्थ कोनिया क्षेत्र अंतर्गत गंगा किनारे स्थित ग्राम हरीरामपुर में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। बाढ़ की विकट परिस्थितियों में भी जनहित को सर्वोपरि रखते हुए मंत्री शर्मा ने भरी बारिश के बीच न केवल मौके पर जाकर ज़मीनी हालात का जायजा लिया, बल्कि पीड़ित परिवारों से सीधे संवाद भी किया।प्रभारी मंत्री ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है और हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि "हमारी प्राथमिकता है कि एक भी पीड़ित परिवार बिना मदद के न रहे। राहत सिर्फ घोषणा नहीं, धरातल पर उसका प्रभाव नजर आना चाहिए।"निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि बाढ़ नियंत्रण और राहत कार्यों को पूर्ण सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ अंजाम दें। प्रशासन को अलर्ट मोड में रहते हुए राहत शिविरों, दवा वितरण, पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई और सुरक्षा के सभी इंतज़ाम युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए।प्रभारी मंत्री द्वारा प्रभावित परिवारों को राशन किट का वितरण भी किया गया। उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि "सरकार आपके द्वार" की तर्ज पर जनसहायता के हर कार्य में तेजी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की हर घड़ी में जनता के साथ खड़ी है और आवश्यक संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।बाढ़ की चुनौती के बीच शर्मा ने कोनिया क्षेत्र को सौगात भी दीं।उन्होंने कोनिया क्षेत्र के इटहरा में नए विद्युत उपकेंद्र (सब स्टेशन) की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये उपकेंद्र न केवल बिजली की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे, बल्कि भविष्य के विकास की नींव भी मजबूत करेंगे।जिलाधिकारी भदोही ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में किया जा रहे प्रशासन के प्रयासों के बारे में संक्षिप्त रूप से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ,पुलिस एवं राहत मित्रों की तैनाती की गई है।आपदा राहत शिविर, स्वास्थ्य शिविर संचालित हैं और प्रभावित परिवारों को भोजन,चिकित्सा एवं राशन किट वितरित किए जा रहे हैं।इस दौरान ज्ञानपुर के विधायक विपुल दुबे, जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, प्रशासन के अन्य संबंधित अधिकारी,जिलाध्यक्ष, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Also Click : Lucknow : UP में आलू उत्पादन के क्षेत्र में क्षमता विकास को मिलेगा वैश्विक सहयोग, सीआईपी पेरू के साथ हुआ एमओयू

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow